रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कई नयी सेवाएं शुरू की गयी है़ रिम्स प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कई नयी सेवाओं की शुरुआत की है़ कई विभागों में इंडोर यूनिट शुरू की गयी है़ वहीं कई सेवाओं को शुरू करने की तैयारी चल रही है़ रिम्स प्रबंधन ने मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने की ठानी है़ प्रबंधन ने पिछले दिनों क्या-क्या नयी सेवाओं की शुरुआत की, इसका जायजा प्रभात खबर संवाददाता राजीव पांडेय ने ली़.
मरीजों काे मुफ्त लेंस
रिम्स प्रबंधन नेत्र विभाग में आने वाले मरीजों को मुफ्त में लेंस उपलब्ध करा रहा है़ मरीजों को अब मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने के लिए लेंस नहीं खरीदना पड़ रहा है़ इससे पूर्व मोतियाबिंद का ऑपरेशन करानेवाले मरीजों को लेंस के लिए पांच हजार से 10 हजार रुपये देना पड़ता था़ रिम्स प्रबंधन के पास फिलहाल 200 से ज्यादा लेंस का स्टॉक है़.
मनोरोगियों के लिए वार्ड
रिम्स में मनोरोगियों के लिए 18 बेड की यूनिट बनायी गयी है़ पहले मनोरोगी मेडिसिन, सर्जरी या अन्य वार्ड में भरती किये जाते थे़ अब नेत्र विभाग से 18 बेड अलग कर मनोरोगी विभाग के यूनिट के लिए आवंटित कर दिया गया है़ अलग यूनिट हो जाने से अब मनोराेगियों का इलाज बेहतर तरीके से होगा़ पहले सामान्य रोगियों के साथ मनोरोगी भरती रहते थे़.
बेड तक गरम भोजन
रिम्स मेें मरीजों को बेड तक गरम भोजन पहुंचाने की योजना भी शुरू होनेवाली है़ इसके लिए हॉट ट्रॉली व स्पेशल थाली मंगा लिया गया है़ एक सप्ताह के अंदर सर्जरी विभाग के डॉ शीतल मलुआ की यूनिट में इसे शुरू किया जायेगा़.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शीघ्र िमलनेवाली है़ इसके लिए प्रबंधन ने एक एजेंसी को जिम्मेदारी दे दी है़ ऑनलाइन के माध्यम से मरीज घर से ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे़ इससे मरीजों को रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी.
शून्य से 14 साल के मरीजों की मां को मुफ्त भोजन : रिम्स में भरती शून्य से 14 साल के बच्चों की मां को मुफ्त भोजन मिलेगा. पहले इस आयु वर्ग के बच्चों की मां को खुद खाना की व्यवस्था करनी पड़ती थी़
आते समय ही बना ली थी बेहतर करने की योजना
दिल्ली से झारंखड रिम्स आते समय ही मैंने योजनाएं तैयार की थी़ पहले कुछ माह तो यहां की व्यवस्था व कर्मचारियों को समझने में लगा़ अब योजनाओं के तहत नयी सेवाएं शुरू की जा रही है़ मेरा यह प्रयास है कि जब मैं यहां से वापस जाऊ तो मुझे मेरे अच्छे कार्य के लिए जाना जाये़
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
हो रहे हैं नये प्रयास
एमबीबीएस की 250 सीट करने की तैयारी
रिम्स प्रबंधन एमबीबीएस के लिए 250 सीट करने की तैयारी में है़ रिम्स प्रबंधन इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के पास प्रजेंटेशन देगा़ सीट के लिए रिम्स प्रबंधन केंद्र से 90 करोड़ रुपये की मांग करेगा़ इससे 250 सीट के लिए आधारभूत संरचनाओं का काम किया जायेगा़ गौरतलब है कि वर्तमान में रिम्स में 150 सीट ही है़.
दंत अस्पताल अप्रैल में
रिम्स में दंत अस्पताल अगले माह शुरू किया जायेगा़ इसके लिए एक व दो अप्रैल को साक्षात्कार होंगे़ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ डेंटल चेयर भी मंगायें जायेंगे. अस्पताल शुरू होने के बाद अगले सत्र में शिक्षण कार्य भी शुरू हो जायेगा़