रांची में लगातार चोरी और छिनतई की घटनाओं को लेकर झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल डीआइजी आरके धान व सिटी एसपी किशोर कौशल से मिला. चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने शहर की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी में अपराधियों पर अंकुश लगाने की सख्त जरूरत है.
रांची: लगातार चोरी और छिनतई की घटनाओं से पूरा व्यवसायी समाज स्तब्ध है. प्रतिनिधिमंडल ने टाइगर मोबाइल और पीसीआर वैन के अलावा शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्राइम कंट्रोल के लिए ठोस कार्रवाई करने की मांग की. डीआइजी आरके धान ने कहा कि पिछली घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. शीघ्र वे गिरफ्तार होंगे .
कैश ट्रांजेक्शन करें तो सूचित करें : उन्होंने चेंबर से यह भी आग्रह किया कि व्यवसायी जब भी भारी संख्या में कैश ट्रांजेक्शन करें, तो वे अपने निकटतम पीसीआर वैन व टाइगर मोबाइल को अवश्य सूचित करें. इससे व्यवसाियचेंयों की सुरक्षा के साथ अपराध पर अंकुश लगेगा. चेंबर के आग्रह पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी थाना प्रभारियों की बैठक चेंबर भवन में होगी. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, सह सचिव राहुल मारू, सदस्य राम बांगड़, शैलेश अग्रवाल, शशांक भारद्वाज शामिल थे.
झारखंड चेंबर के साथ बैठक
बैंक ऑफ इंडिया (झारखंड–छत्तीसगढ़) के जीएम मृत्युंजय गुप्ता ने शुक्रवार को झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ चेंबर भवन में बैठक की. जीएम ने राज्य में बढ़ते हुए एनपीए पर चिंता जाहिर की. उन्होंने चेंबर से अनुरोध किया कि वे इसे कम कराने में सहयोग करें. उन्होंने व्यवसायियों को बैंकों से मिलनेवाली सुविधाओं से अवगत कराया. स्वागत महेंद्र जैन ने किया. बैठक में चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव विनय अग्रवाल, सह सचिव राहुल मारू, आनंद गोयल, राम बांगड़, किशोर मंत्री, किशन अग्रवाल, राजीव शर्मा, आदि उपस्स्थित थे.
सिमडेगा चेंबर के गठन को लेकर बैठक
सिमडेगा के व्यवसायियों ने संजय अग्रवाल के नेतृत्व में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक की. उन्होंने सिमडेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स के गठन का आग्रह किया. चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने सिमडेगा चेंबर के गठन को अपनी मंजूरी दी. कहा कि सिमडेगा चेंबर का गठन होना क्षेत्र के व्यवसायियों के लिए सुखद है.