Advertisement
कॉलेजों में टॉयलेट की संख्या बढ़ेगी
कार्यशाला . स्वच्छ भारत मिशन में रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी करेंगे सहयोग स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों को अभियान से जोड़ना होगा. ऐसा करने से वर्ष 2019 तक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. रांची : स्वच्छ भारत मिशन के तहत रांची विश्वविद्यालय के अधीन सभी कॉलेज में अतिरिक्त टॉयलेट […]
कार्यशाला . स्वच्छ भारत मिशन में रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी करेंगे सहयोग
स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों को अभियान से जोड़ना होगा. ऐसा करने से वर्ष 2019 तक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
रांची : स्वच्छ भारत मिशन के तहत रांची विश्वविद्यालय के अधीन सभी कॉलेज में अतिरिक्त टॉयलेट बनेंगे. शुद्ध पेयजल के लिए बोरिंग करायी जायेगी और प्याऊ का निर्माण होगा. विद्यार्थी अपने कॉलेज परिसर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत आसपास के इलाकों में भी स्वच्छता अभियान चलायेंगे. इसके अलावे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे.
यह काम रांची विश्वविद्यालय, यूनिसेफ व नगर विकास विभाग मिल कर करेंगे. होटल बीएनआर में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला में इसकी रूपरेखा तैयारी की गयी. विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान की सफलता विद्यार्थियों को जोड़ने से होगी. विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जब अपने-अपने मुहल्लों की सफाई में जुटेंगे, तो 2019 तक स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य पूरा हो सकेगा. कार्यक्रम का आयोजन स्टेट अरबन डेवलपमेंट एजेंसी(सुडा),यूनिसेफ व रांची विवि के संयुक्त तत्वावधान में होटल बीएनआर में किया गया.
स्वच्छता के लिए मानसिकता बदलनी होगी : मंत्री
मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कर एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. रांची को स्मार्ट बनाने के लिए लोगों को भी स्मार्ट बनना होगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल कॉलेज में बल्कि सभी स्कूलों में भी चलना चाहिए.
जिन कॉलेजों में टॉयलेट या पेयजल की कमी है, वे अपने विधायक फंड से इसे पूरा करायेंगे. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति नगर निगम के पास ऐसे कॉलेज की सूची भेजें जहां टॉयलेट की आवश्यकता है. पेयजल के लिए डीप बोरिंग कराकर प्याऊ का निर्माण कराया जायेगा. स्वच्छता के लिए मानसिकता बदलनी होगी. लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. स्वच्छ भारत मिशन केवल सरकार की नहीं, बल्कि पूरे भारत वर्ष का है.
इंटर कॉलेज सेनिटेशन कंपीटिशन होगा : अरुण
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 2019 तक पूरे भारतवर्ष को स्वच्छ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विद्यालयों व महाविद्यालयों से यह अभियान चलना चाहिए. छात्रों के बेहतर नागरिक बनने के लिए स्वच्छता का पाठ जरूरी है.
शिक्षकों को भी इस ओर ध्यान देना होगा. इंटर कॉलेज सेनिटेशन कंपीटिशन का आयोजन होगा. जहां भी टॉयलेट की कमी है विभाग उसे पूर्ण करायेंगे. सार्वजनिक शौचालयों में एक नया मॉडल बनाया जायेगा. शौचालय के ऊपर कौशल विकास केंद्र खोला जायेगा. जहां अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी.
छात्रों की संख्या के अनुरूप बने शौचालय : कुलपति
रांची विवि के कुलपति रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि लोग पहले खुद स्वच्छ रहेंगे, तो शहर भी स्वच्छ रहेगा. विवि के शिक्षक, सुडा व नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलायेंगे. कुलपति ने कहा कि कॉलेजों में छात्रों की संख्या के अनुपात में टॉयलेट नहीं है.
कई कॉलेज में छात्राएं एवं महिला शिक्षक को टॉयलेट की वजह से परेशानी होती है. उन्होंने इस अभियान में सबकी भागीदारी की बात कही. इसके पूर्व स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर चर्चा की गयी, जिसमें सुडा के एमडी राजेश शर्मा, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार व यूनिसेफ के कुमार प्रेमचंद ने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement