उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ तालमेल अच्छा कदम है. मुख्यमंत्री होटल बीएनआर चाणक्य में आयोजित उड़ान (यूनाइटेड डायलॉग एंड एक्शन अगेंस्ट नॉन कम्युनिकेवल डिजाडर्स) कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे थे.
Advertisement
स्वास्थ्य चर्चा: उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत, मुख्यमंत्री बोले अकेले सरकार से सुधार संभव नहीं
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जीवनशैली में प्रकृति से लगाव में कमी के कारण दुनिया भर में स्वास्थ्य के प्रति गंभीर चिंता पैदा हो गयी है. अज्ञानता लोगों का जीवन छोटा कर रही है. गरीब तबके तक स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंच रही है. बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना अकेले सरकार से संभव […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जीवनशैली में प्रकृति से लगाव में कमी के कारण दुनिया भर में स्वास्थ्य के प्रति गंभीर चिंता पैदा हो गयी है. अज्ञानता लोगों का जीवन छोटा कर रही है. गरीब तबके तक स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंच रही है. बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना अकेले सरकार से संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ तालमेल अच्छा कदम है. मुख्यमंत्री होटल बीएनआर चाणक्य में आयोजित उड़ान (यूनाइटेड डायलॉग एंड एक्शन अगेंस्ट नॉन कम्युनिकेवल डिजाडर्स) कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे थे.
कार्यक्रम में मौजूद मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया व एनजीओ प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड तभी खुशहाल होगा, जब यहां की जनता स्वस्थ होगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अफसरों, कर्मचारियों को केवल खानापूर्ति के लिए नहीं, बल्कि ईमानदारी से काम करने को कहा. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, पद्मश्री अशोक भगत, राष्ट्रीय पोषण मिशन की महानिदेशक मृदुला सिन्हा, एनआरएचएम के निदेशक आशीष सिंहमार, प्रोजेक्ट होप की उपाध्यक्ष लिंडा हेजमैन, बोस्टन साईंटिफिक के प्रलाब चक्रवर्ती, साउथ ईस्ट एशिया के रिजनल डाइरेक्टर डॉ एलके पालो व अन्य मौजूद थे.
लोगों को जागरूक करना जरूरी : चंद्रवंशी
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि असंक्रमणीय बीमारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अज्ञानता है. मधुमेह, कैंसर रोगों से मरने वाले रोगियों की सख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मृत्युदर कम करने के लिए जागरूकता सबसे जरूरी है.
सरकार के विकल्प नहीं हो सकते एनजीओ: भगत
कार्यक्रम में गैर सरकारी संगठन विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा : गैर सरकारी संगठन सरकार के विकल्प नहीं हो सकते हैं. बड़ा काम सरकार से मिल कर ही होता है. झारखंड को स्थिर सरकार और कुछ कर गुजरने वाला मुख्यमंत्री मिला है. इसका लाभ मिलना चाहिये. स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं आम व्यक्ति तक पहुंचाना मुख्य चुनौती है. इसमें सरकार और गैर सरकारी संगठन का मिल कर काम करना राज्य के लिए बेहतर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement