रांची : राज्य में 100 करोड़ की लागत से पांच जिलों में कृषि और पशुपालन कॉलेज के भवन तो बन गये, लेकिन तीन वर्षों में सरकार उसमें पढ़ाई शुरू नहीं करा सकी. महाविद्यालय का संचालन सरकार करेगी या इसे पीपीपी मोड पर दिया जायेगा, इसका फैसला नहीं हो पाया है़ गढ़वा, गोड्डा, दुमका सहित पांच जगहों पर कॉलेज भवन बन कर तैयार है.
ध्यानाकर्षण के तहत सत्ता पक्ष के राधाकृष्ण किशोर ने यह मामला उठाते हुए कहा कि गढ़वा में कृषि महाविद्यालय बनाने की योजना थी़ 30 करोड़ की लागत से भवन बन गया. विभाग ने इसके संचालन को लेकर कोई नियमावली नहीं बनायी़ वर्ष 2013 में ही भवन बन कर तैयार हो गया है़ अब इसके मरम्मत पर 30 करोड़ रुपये खर्च होगी़ विभागीय मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि यह पूर्व के सरकार की गलती है़.
हेमंत सोरेन की सरकार थी़ वर्तमान सरकार गंभीर है़ गढ़वा में कॉलेज खोलने को लेकर कई प्रस्ताव आये है़ं इस पर विभाग के स्तर पर विचार हो रहा है़ विधायक का कहना था कि सरकार समय सीमा दे़, कि कब तक कॉलेज में पढ़ाई शुरू होगी. विभागीय मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 तक इसका संचालन हो जायेगा़