Advertisement
खुशखबरी. रिम्स में बनेगा नया विंग, बुजुर्गों का होगा अलग से इलाज
रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में बुजुर्ग मरीजों को विशेष चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जायेगी. रिम्स में बुजुर्ग मरीजों को अलग से चिकित्सीय परामर्श दिया जायेगा. अलग वार्ड में भरती कर उनका इलाज किया जायेगा. रिम्स प्रबंधन जेरियेटिक विंग बनायेगा. चिकित्सकों की एक अलग टीम होगी. चिकित्सकों की टीम में मेडिसीन, नेत्र व […]
रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में बुजुर्ग मरीजों को विशेष चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जायेगी. रिम्स में बुजुर्ग मरीजों को अलग से चिकित्सीय परामर्श दिया जायेगा. अलग वार्ड में भरती कर उनका इलाज किया जायेगा. रिम्स प्रबंधन जेरियेटिक विंग बनायेगा. चिकित्सकों की एक अलग टीम होगी. चिकित्सकों की टीम में मेडिसीन, नेत्र व हड्डी विभाग के चिकित्सक शामिल रहेंगे. यूनिट को शुरू करने के लिए तीनों विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ रिम्स प्रबंधन की बैठक भी हुई है.
30 बेड का अलग विंग होगा
रिम्स में जेरियेटिक विंग 30 बेड का बनाया जायेगा. इसमें बुजुर्गों की सुविधा के लिए बेड व सुविधाएं होगी. विंग में उनकी उम्र के हिसाब से अलग डायट तैयार किया जायेगा. अलग शौचालय की भी व्यवस्था होगी. ट्रेंड नर्सों की टीम होगी. जेरियेटिक विंग के लिए रिम्स प्रबंधन स्थान के चयन पर विचार विमर्श कर रहा है. सूत्रों की मानें तो नेत्र विभाग व स्कीन विभाग के किसी यूनिट से 30 बेड को अलग किया जा सकता है.
ओपीडी में होगी अलग व्यवस्था
जेरियेटिक विंग बन जाने के बाद बुजुर्ग मरीजों के लिए ओपीडी में भी अलग व्यवस्था होगी. ओपीडी में एक अलग चिकित्सक होंगे, जो बुजुर्ग मरीजों को परामर्श देंगे. मेडिसीन, हड्डी व नेत्र विभाग के ओपीडी में अलग व्यवस्था की जायेगी. प्रबंधन यह भी विचार कर रहा है कि तीनों विभागों के एक-एक चिकित्सक को मिला कर ओपीडी टीम बना दी जाये. इसके बाद ओपीडी अलग कर दिया जायेगा.
जल्द शुरू होगी अलग व्यवस्था
यह केंद्र सरकार की योजना है कि बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था की जाये. रिम्स में इसे शीघ्र शुरू करने की योजना बनायी जा रही है. मेडिसिन, नेत्र व हड्डी विभाग के चिकित्सकों को प्रस्ताव दिया गया है. एक बार बैठक हुई है. शीघ्र बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. 30 बेड का अलग यूनिट होगा. ओपीडी भी अलग किया जायेगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement