इस कार्य में पत्थर रोड निवासी संजय रजक, चुन्नू, मुन्ना, पिंकू सिंह, सुधीर सिन्हा सहित अन्य का सहयोग रहा. उन्होंने कहा कि नगर निगम व पार्षद के पास कई बार शिकायत की गयी, बावजूद नाली की सफाई नहीं करायी गयी. अंतत: हमें खुद सफाई करानी पड़ी.
Advertisement
नाली साफ करायी, रोड पर पानी बहना हुआ बंद
रांची : पत्थर रोड के लोगों ने सोमवार को अपनी खर्च पर नाली की सफाई करायी. इस नाली में कचरा व पत्थर गिर जाने के कारण नाली जाम हो गया था. इससे हर दिन नाली का पानी सड़क पर बह रहा था. ऐसे में काली मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर सहित अन्य जगह जानेवाले भक्तों व आम […]
रांची : पत्थर रोड के लोगों ने सोमवार को अपनी खर्च पर नाली की सफाई करायी. इस नाली में कचरा व पत्थर गिर जाने के कारण नाली जाम हो गया था. इससे हर दिन नाली का पानी सड़क पर बह रहा था. ऐसे में काली मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर सहित अन्य जगह जानेवाले भक्तों व आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए लोगों ने खुद अपने खर्च पर नाली साफ करायी अौर उसमें गिरे बड़े पत्थरों को निकलवाया. इसके बाद सड़क पर नाली का पानी बहना बंद हो गया.
कलवर्ट निर्माण की मांग
यहां रहनेवाले लोगों ने कहा कि यह सड़क व्यस्तम सड़कों में से एक है. यहां की कलवर्ट टूटी हुई है. इस कारण अक्सर यहां नाली में कचरा फंस जाता है. नतीजतन नाली का पानी सड़क पर बहने लगता है. इससे इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहन चालकों को भी काफी परेशानी होती है. कई बार तो लोग दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं़ मालूम हो कि लोअर हिनू, मणिटोला, शिवपुरी, साकेत नगर सहित अन्य संबंधित इलाके के लोगों को डोरंडा व हिनू चौक सहित अन्य जगह जाने के लिए यह मार्ग एक सुगम पथ है. इस कारण काफी संख्या में लोग इस मार्ग से आना-जाना करते हैं. लोगों ने कहा कि इस मार्ग का निर्माण बेहतर तरीके से किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को सुविधा हो़ इधर, सड़क की सफाई हो जाने से लोगों को आने-जाने में सहूलियत होने लगी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement