गौरतलब है कि चार फरवरी को अर्श बस के चालक व कंडक्टर के साथ मारपीट की गयी थी, इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ फिर 13 फरवरी को राइफल निकाल कर धमकी दी गयी थी. अर्श बस को रातू रोड से चलने का परमिट भी दिया गया है, जबकि कृष्णा यादव की बस कृष्णा रथ की परमिट नहीं रहने के बावजूद बसें पुलिस के संरक्षण में रातू रोड से खुलती है़ं प्रीति साहू ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, परिवहन सचिव, दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त, परिवहन सचिव, डीजीपी, उप परिवहन आयुक्त, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी को भी आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया है़ आरोप है कि कोई भी उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रहा है़.
Advertisement
कृष्णा यादव के पुत्र कर रहे रंगदारी, बस बंद करेंगे संचालक
रांची : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गढ़वा व डालटगंज के लिए चलनेवाली अर्श नामक एसी बस को स्वर्गीय कृष्णा यादव के पुत्र राहुल व रोहित यादव चलने नहीं दे रहे है़ं उनका साथ सुखदेवनगर पुलिस भी दे रही है़ मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी पहले भी सुखदेव नगर थाना में दर्ज की गयी […]
रांची : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गढ़वा व डालटगंज के लिए चलनेवाली अर्श नामक एसी बस को स्वर्गीय कृष्णा यादव के पुत्र राहुल व रोहित यादव चलने नहीं दे रहे है़ं उनका साथ सुखदेवनगर पुलिस भी दे रही है़ मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी पहले भी सुखदेव नगर थाना में दर्ज की गयी है़ अर्श बस की संचालिका प्रीति साहू का आरोप है कि सुखदेवनगर थाना की पुलिस अर्श बस को सुरक्षा देने के बजाय कृष्णा यादव के पुत्रों का साथ दे रही है़ यदि उन्हेें पुलिस सुरक्षा नहीं मिली, तो बस को बंद कर दिया जायेगा़ जबकि अर्श एसी बस सरकार द्वारा संचालित है़ इस बस में सारी सुविधा मौजूद है़.
गौरतलब है कि चार फरवरी को अर्श बस के चालक व कंडक्टर के साथ मारपीट की गयी थी, इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ फिर 13 फरवरी को राइफल निकाल कर धमकी दी गयी थी. अर्श बस को रातू रोड से चलने का परमिट भी दिया गया है, जबकि कृष्णा यादव की बस कृष्णा रथ की परमिट नहीं रहने के बावजूद बसें पुलिस के संरक्षण में रातू रोड से खुलती है़ं प्रीति साहू ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, परिवहन सचिव, दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त, परिवहन सचिव, डीजीपी, उप परिवहन आयुक्त, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी को भी आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया है़ आरोप है कि कोई भी उनकी बात पर ध्यान नहीं दे रहा है़.
जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए चलायी गयी थी एसी बस
प्रीति साहू का कहना है कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षा थी कि जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए राज्य मेें एसी बस का परिचालन किया जाये. उसी के तहत एक करोड़ की लागतवाली अर्श एसी बस का परिचालन शुरू किया गया था़ 29 जनवरी को परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने मोरहाबादी से हरी झंडी दिखा कर इसकी शुरुआत की थी़ प्रीति साहू का कहना है कि ऐसा लगता है गुंडा राज के कारण बस को बंद कर देना होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement