23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भौतिकी, टीआरएल व भूगर्भशास्त्र में एक-एक उम्मीदवार ही उत्तीर्ण

रांची : रांची विवि प्रशासन ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में भौतिकी, जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा व भूगर्भशास्त्र विषय में एक-एक उम्मीदवार ही उत्तीर्ण हुए. प्रवेश परीक्षा सात फरवरी 2016 को हुई थी. इसमें 1419 उम्मीदवार शामिल हुए थे. सामान्य व अोबीसी के लिए कट अॉफ मार्क्स 50 […]

रांची : रांची विवि प्रशासन ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में भौतिकी, जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा व भूगर्भशास्त्र विषय में एक-एक उम्मीदवार ही उत्तीर्ण हुए. प्रवेश परीक्षा सात फरवरी 2016 को हुई थी. इसमें 1419 उम्मीदवार शामिल हुए थे. सामान्य व अोबीसी के लिए कट अॉफ मार्क्स 50 अंक व एसटी/एससी के लिए 45 अंक निर्धारित किया गया था़
मानवशास्त्र में 12 (42 में) बांग्ला में छह (16 में) , बॉटनी में 33 (71 में) , रसायनशास्त्र में तीन (42 में), कॉमर्स में 126 (280 में), अर्थशास्त्र में 32 (66 में),अंगरेजी में 28 (126 में), भूगोल में 61 (71 में), भूगर्भशास्त्र में 01 (06 में), हिंदी में 16 (103 में), इतिहास में 66 (136 में), होम साइंस में 13 (25 में), गणित में 03 (52 में), दर्शनशास्त्र में 06 (09 में), भौतिकी में 01 ( 31 में), राजनीतिशास्त्र में 67 (104 में), मनोविज्ञान में 18 (39 में), संस्कृत में 07 (22 में), समाजशास्त्र में 25 (55 में), टीआरएल में 01 (32 में), उर्दू में 10 (19 में) व जंतु विज्ञान में 09 (72 में) उम्मीदवार पास हुए.
चयनित उम्मीदवार संबंधित विभाग में अपने गाइड से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. चयनित विद्यार्थी का रिजल्ट अगली परीक्षा के रिजल्ट तक यह मान्य रहेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ अाशीष कुमार झा ने एक हफ्ते के अंदर देर रात रिजल्ट जारी किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें