Advertisement
अपराधियों ने दो पत्रकारों का अगवा कर लूटा
कुछ देर बाद रातू के दलादली में मुक्त कर दिया रांची : एक दैनिक अखबार के दो पत्रकार दिलीप कुमार व विनय पांडेय का एक घंटे के अंतराल में एक कार में आये चार अपराधियों ने अपहरण कर लिया़ लूटपाट करने के बाद उन्हें रातू के दलादिली के पास छोड़ दिया गया़ इस संबंध में […]
कुछ देर बाद रातू के दलादली में मुक्त कर दिया
रांची : एक दैनिक अखबार के दो पत्रकार दिलीप कुमार व विनय पांडेय का एक घंटे के अंतराल में एक कार में आये चार अपराधियों ने अपहरण कर लिया़ लूटपाट करने के बाद उन्हें रातू के दलादिली के पास छोड़ दिया गया़ इस संबंध में सुखदेवनगर व पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दोनों थाना प्रभारियों को अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दिया़ रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नबंर-एक निवासी विनय पांडेय और दिलीप कुमार को ओटीसी ग्राउंड स्थित घर के पास से अपहरण किया गया़ दोनाें का अपहरण करने के बाद उन्हें रातू के दलादिली के पास ले जाकर अपराधियों ने छोड़ दिया. इस दौरान उनसे मोबाइल फोन व रुपये लूट लिये़
पत्रकार दिलीप ने बताया कि अपराधियों ने उनकी बाइक के सामने कार लगा दी. वह जैसे ही रुके अपराधियों ने पिस्टल के बल पर कार में बैठा लिया़ एक घंटे तक घुमाने के बाद मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दलादली में छोड़ दिया. उनका मोबाइल एक रेजा को िमला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement