Advertisement
सफायर कांड : कहीं राज खुलने के डर से तो नहीं की गयी विनय की हत्या
सफायर स्कूल में छात्र के मर्डर की जांच में जुटी पुलिस रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल परिसर में हुई सातवीं के छात्र विनय महतो की हत्या के मामले में पुलिस तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है़ पुलिस विनय की हत्या की वजह तलाशने में जुटी है़ पुलिस को शक है कि टीचर हॉस्टल में […]
सफायर स्कूल में छात्र के मर्डर की जांच में जुटी पुलिस
रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल परिसर में हुई सातवीं के छात्र विनय महतो की हत्या के मामले में पुलिस तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है़ पुलिस विनय की हत्या की वजह तलाशने में जुटी है़ पुलिस को शक है कि टीचर हॉस्टल में कुछ ऐसा अनैतिक काम हो रहा था, जिसका खुलासा होने पर बड़ा स्कैंडल सामने आ सकता था और विनय ने गुरुवार की रात यह सब देख लिया होगा, जिस कारण उसकी हत्या कर दी गयी़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विनय के साथ यौनाचार होने की पुष्टि नहीं हुई है़ हालांकि जांच के दौरान पुलिस को हॉस्टल से एक अंडरवियर मिला है़ अंडरवियर आर्ट के शिक्षक गुरवानंद का है़ इसमें सीमेन लगा है़
इस कारण पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है़ गुरवानंद को पुलिस ने हिरासत में रखा है़ गुरवानंद ने ही सबसे पहले विनय को घायल अवस्था में पड़ा देखा था़ उन्होंने ही नर्स पुतुल को बुलाया था़ इसके अलावा तीन अन्य शिक्षक और पांच गार्ड्स को भी हिरासत में लिया गया है़ सभी से पूछताछ की जा रही है़
एसएसपी ने की जांच : जांच करने एसएसपी कुलदीप द्विवेदी शनिवार को सफायर स्कूल पहुंचे़ वह विनय महतो के कमरे में भी गये़ उस स्थान को देखा, जहां से बच्चे के गिरने की बात बतायी जा रही है. साथ ही शिक्षकों के हॉस्टल का भी निरीक्षण किया़ एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरे और उसके कंट्रोल रूम की भी जांच की़ सीसीटीवी की मॉनीटरिंग का जिम्मा भी गार्ड्स पर था. पुलिस घटना में स्कूल के शिक्षक, गार्ड्स और काम करनेवालों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है़ पुलिस विनय महतो से संबंधित सभी दस्तावेज, हिरासत में लिये गये शिक्षक व अन्य कर्मचारियों की जांच कर रही है़
हिरासत में लिये गये चार शिक्षक और पांच गार्ड्स से पूछताछ
जिन्हें हिरासत में लिया गया है
शिक्षक : गुरवानंद, अनूप कुमार, मंतोष सेनगुप्ता व विश्वनाथ
गार्ड्स : चामा, महादेव, संजय, विनित व एतवा
पुलिस को मिले अहम सुराग
हिरासत में लिये गये आर्ट के शिक्षक गुरवानंद के अंडरवियर से सीमेन मिले हैं
क्या है मामला
सफायर इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में रह रहे सातवीं क्लास के विनय महतो की गुरुवार देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ शव हॉस्टल के नीचे और शिक्षकों के हॉस्टल के पास पाया गया था़ शव पर चोट के निशान थे़ पंचनामा के दौरान पुलिस ने पाया था कि चेहरे और सिर पर वार कर विनय की हत्या की गयी है़ हालांकि स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रारंभ में कहा गया कि विनय की मौत हॉस्टल से नीचे गिरने के कारण हुई है़
जांच में सहयोग कर रहे हैं : स्कूल प्रबंधन
सफायर स्कूल के चैयरमैन रोहित साहू ने घटना पर दुख जताया है़ कहा : स्कूल प्रबंधन मामले की जांच में पुलिस को हर तरह से सहयोग कर रहा है. प्रबंधन को पुलिस की जांच पर भरोसा है. विनय महतो के साथ यौनाचार की बातें भी सामने आ रही हैं, जो हमारी जानकारी में नहीं है़
क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में
सिर में चोट लगने और लीवर फटने से हुई विनय की मौत
एसएसपी के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गयी है़ बताया जाता है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर पर चोट लगना और लीवर का फट जाना है़ विनय के सिर में दायीं ओर चोट लगी है़ पुलिस अब रविवार को डॉक्टरों से साथ बैठ कर चर्चा करेगी कि किन परिस्थितियों में इस तरह की चोटें आती हैं. पुलिस का मानना है कि गिरने से शरीर के कुछ हिस्सों में फ्रैक्चर होना चाहिए था, जो नहीं हुआ है़
बच्चों को स्कूल से ले गये अभिभावक
घटना के दूसरे दिन से सफायर स्कूल का हॉस्टल खाली हो रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को अभिभावक हॉस्टल पहुंचे और अपने-अपने बच्चों को ले गये़ बताया जाता है कि कुछ अभिभावक शनिवार को अपने बच्चों को ले जायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement