-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर लोगों में दिखा उत्साह
-राजधानी में सैनिक मार्केट से अलबर्ट एक्का चौक तक दौड़
रांचीः सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर झारखंड के सभी जिलों में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. देश की एकता को लेकर लाखों लोगों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया. दौड़ में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, लौह संग्रहण समिति के राष्ट्रीय सदस्य सरयू राय, विधायक सीपी सिंह, रामटहल चौधरी, जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, प्रदेश संयोजक ओम सिंह ने सैनिक मार्केट से झंडा दिखा कर दौड़ को रवाना किया. दौड़ अलबर्ट एक्का चौक पर संपन्न हुआ. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि लौह संग्रहण के काम में पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता लगेंगे. अजरुन मुंडा ने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. इसके निर्माण में देश के सभी लोग हिस्सेदार होंगे.
इस मौके पर महानगर भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, प्रदीप वर्मा, प्रदीप सिन्हा, संजीव विजयवर्गीय, अजय अग्रवाल, आदित्य साहू, सीमा शर्मा, शशिभूषण भगत, गणोश मिश्र, देवी दयाल मुंडा, नकुल तिर्की, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन कुमार, मनोज मिश्र, महेंद्र जायसवाल, नरेंद्र पांडेय, जलेंद्र प्रसाद, आरती सिंह, पवन साहू, राजेंद्र मुंडा, सूरज चौरसिया के अलावा विद्यार्थी परिषद्, विकास भारती, बनवासी कल्याण केंद्र सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.