28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी की बिजली आपूर्ति चरमरायी

रांची: राजधानी में फिर से लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. बोर्ड द्वारा बिना किसी सूचना के रोजाना की जा रही बिजली कटौती से राजधानी के लोग परेशान हैं. शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में बिजली की अनियमित आपूर्त हुई. बताया गया कि हटिया-कामडरा लाइन ब्रेकडाउन हो जाने की वजह से दिन […]

रांची: राजधानी में फिर से लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. बोर्ड द्वारा बिना किसी सूचना के रोजाना की जा रही बिजली कटौती से राजधानी के लोग परेशान हैं. शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में बिजली की अनियमित आपूर्त हुई. बताया गया कि हटिया-कामडरा लाइन ब्रेकडाउन हो जाने की वजह से दिन के 12 बजे से तीन बजे तक लोड शेडिंग कर आपूर्ति की गयी.

कांके क्षेत्र में भी बिजली कटी रही. मेंटनेंस को वजह बताते हुए कांके इलाके में दिन के 11 बजे से छह बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद थी. हरमू सब स्टेशन के किशोरगंज फीडर में ब्रेकर खराब होने की वजह से सुबह सात बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी. फिर 11 से 12 बजे व दो से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी. ओल्ड हरमू फीडर में भी दिन के समय एक से दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित थी.

अाइटीअाइ सब स्टेशन के पिस्का मोड़ फीडर से सुबह आठ बजे से 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी. बताया गया कि तकनीकी खामी की वजह से ऐसा हुआ. रातू काठीटांड़ इलाके में पिछले 15 दिनों से लगातार अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है. शुक्रवार को भी यहां दिन भर बिजली आती-जाती रही. इससे रातू, काठीटांड़ और न्यू पिर्रा के इलाके प्रभावित रहे.


लालपुर, कोकर में भी दिन के समय दो से तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित थी. चुटिया, वर्दवान कंपाउंड, करमटोली, मोरहाबादी में भी दिन में तीन से चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित थी. बताया गया कि मोरहाबादी में मेंटनेंस की वजह से बिजली बंद की गयी थी. रातू रोड, रातू, इटकी रोड में भी दिन में दो से तीन घंटे तक बिजली काटे जाने की शिकायत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें