17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतर कर मांग रहे नौकरी

स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर जेटेट सफल पारा शिक्षक व अभ्यर्थियों ने अलग-अलग धरना-प्रदर्शन किया व रैली निकाली. जेटेट सफल पारा शिक्षकों ने जहां शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया, वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों ने भी नियुक्ति की मांग को लेकर रैली निकाली़ अभ्यर्थी थाली पीटते हुए रांची विश्वविद्यालय परिसर से […]

स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर जेटेट सफल पारा शिक्षक व अभ्यर्थियों ने अलग-अलग धरना-प्रदर्शन किया व रैली निकाली. जेटेट सफल पारा शिक्षकों ने जहां शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया, वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों ने भी नियुक्ति की मांग को लेकर रैली निकाली़ अभ्यर्थी थाली पीटते हुए रांची विश्वविद्यालय परिसर से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले़ उन्हें राजभवन के पास रोक दिया गया़ जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ व झारखंड छात्र संघ ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है़.
अभ्यर्थियों ने पीटी थाली
रांची: नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों ने गुरुवार को थाली पीटते हुए रैली निकाली़ रैली रांची विश्वविद्यालय परिसर से शुरू हुई़ मुख्यमंत्री आवास जाने के क्रम में अभ्यर्थियों को राजभवन के समक्ष रोक दिया गया़ झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि सरकार उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 33 हजार रिक्त पद व उर्दू शिक्षकों के रिक्त 3801 पद पर स्नातक प्रशिक्षत अभ्यर्थियों की नियुक्त प्रक्रिया जल्द शुरू करे़ इसके अलावा उम्र सीमा में दस वर्ष की छूट व वाणिज्य से टेट पास अभ्यर्थी को कला संकाय में नियुक्त करे़ अभ्यर्थी झारखंड छात्र संघ के बैनर तले रांची विश्वविद्यालय से मुख्यमंत्री अावास के लिए निकले़ मुख्यमंत्री आवास जा रहे अभ्यर्थियों को राजभवन के समक्ष रोक दिया गया.
शिक्षा मंत्री का आवास घेरा
रांची: जेटेट सफल पारा शिक्षकों ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री नीरा यादव के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारी अपने हाथ में प्रमाणपत्र की प्रतियां लेकर पहुंचे थे. पारा शिक्षकों को गोलबंद होते ही शिक्षा मंत्री बिना बातचीत के अपने आवास से निकल गयीं. इसके बाद भी पारा शिक्षक आवास के समक्ष जमे रहे. प्रदेश संयोजक बजरंग प्रसाद ने कहा कि अगर जेटेट पास शिक्षकों को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर सीधे समायोजन नहीं किया गया, तो 10 फरवरी को सामूहिक आत्मदाह किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक जो आज टेट उत्तीर्ण हो चुके हैं, वे सीट रिक्त रहने के बावजूद नियमावली में व्याप्त पेंच के कारण वर्षों से विभाग में सेवा देने के बावजूद शिक्षक बहाली से वंचित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें