Advertisement
चतरा व जमशेदपुर जिले को दिया जायेगा पुरस्कार
कल मनाया जायेगा मतदाता जागरूकता दिवस रांची : मतदाता जागरूकता दिवस पर सोमवार को होनेवाले समारोह में चतरा व जमशेदपुर जिलों के उपायुक्तों को सम्मानित किया जायेगा. चतरा जिले को चुनाव के दौरान प्रचा- प्रसार (स्विप कार्यक्रम) में अच्छा काम करने के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. जमशेदपुर को मतदाता पहचान पत्र के काम में उल्लेखनीय […]
कल मनाया जायेगा मतदाता जागरूकता दिवस
रांची : मतदाता जागरूकता दिवस पर सोमवार को होनेवाले समारोह में चतरा व जमशेदपुर जिलों के उपायुक्तों को सम्मानित किया जायेगा. चतरा जिले को चुनाव के दौरान प्रचा- प्रसार (स्विप कार्यक्रम) में अच्छा काम करने के लिए पुरस्कृत किया जायेगा.
जमशेदपुर को मतदाता पहचान पत्र के काम में उल्लेखनीय काम करने के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. समारोह का आयोजन 25 जनवरी को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में होगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मौजूद रहेंगी. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त शिव बंसत विशिष्ट अतिथि होंगे.
समारोह का आयोजन 11.32 बजे से होगा. हर साल राज्य और जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता समारोह का आयोजन होगा. इसमें मतदाताओं को शपथ भी दिलायी जाती है. साल भर अच्छा काम करनेवालों को पुरस्कृत किया जाता है. जिले के सबसे बुजुर्ग और युवा मतदाताओं को सम्मानित किया जाता है.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर दौड़ आज
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. 24 जनवरी को सुबह 7.30 बजे मोरहाबादी मैदान में दौड़ का आयोजन होगा. इसमें कैंपस एंबेसडर, कॉलेज के विद्यार्थी व एनसीसी के कैडेट्स शामिल होंगे. इसमें शामिल होनेवाले लोगों को टी-शर्ट व कैप दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement