नाराजगी : राशन कार्ड में गड़बड़ी से गुस्से में हैं गांव के लोग
पिस्कानगड़ी : राशन कार्ड में हुई गड़बड़ी से नाराज लाल गुटवा ग्राम में शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया़ बीडीओ कुलदीप कुमार शनिवार को लाल गुटवा में कार्ड वितरण करने पहुंचे थे़ वहां ग्रामीणों ने राशन कार्ड में गड़बड़ी होने की शिकायत की़ उनका कहना था कि बहुत कम लोगों का अंत्योदय योजना का कार्ड बना है़
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इसमें सुधार नहीं होता, राशन कार्ड बंटने नहीं दिया जायेगा़ बीडीओ ने इसमें सुधार का आश्वासन दिया़ मौके पर मुखिया अनिता देवी, उपमुखिया मादी खलखो, लोकेश, राजेश, समीक्षा, नरमी, संजू, जहां आरा, मंगल, दानी, मुनिया, रायमुनी, बिनोद , बबलू, जगत, मोबिन, बंधना व शनिचरवा उरांव सहित अन्य मौजूद थे़