इस दौरान जिला परिवहन व सहायक जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संयुक्त रूप से कोयले व अन्य खनिजों की ओवरलोडिंग की जांच करें.
पिछले माह कोयले की आेवरलोडिंग की जांच नहीं होने पर डीसी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध क्रशरों की सूची तैयार कर तत्काल उनकी बिजली कनेक्शन काट दिया जाये. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, रांची, सहायक खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.