कहा गया कि 39 हजार टेट पास अभ्यर्थी वर्ष 2013 से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में नियुक्ति, 3600 उर्दू के शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने व वाणिज्य से टेट पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने की मांग की गयी. श्रीमती पटनायक ने उनकी मांगों के संदर्भ में सकारात्मक आश्वासन दिया.
उन्होंने बताया कि सभी डीएसइ से उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में जिलावार रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने के बाद स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ की सचिव नाजिया तबस्सुम ने किया. इस अवसर पर रागिनी कुमारी, निलोफर जेबा, अलोका, सबीहा, अफसाना, माधुरी, नुरेशा, मेहरून्निशा, व सीता सहित अन्य उपस्थित थीं.