17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में राज्यपाल ने किया झारखंड भवन का शिलान्यास

नयी दिल्ली/रांची: दिल्ली के पॉश इलाके लूटियन जोन में 2018 तक नया झारखंड भवन बन कर तैयार हाे जायेगा. यह भवन आधुनिक तकनीक के साथ राज्य की संस्कृति को प्रदर्शित करेगा. सोमवार को बंगला साहिब रोड पर मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने इसकी आधारशीला रखी. इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी […]

नयी दिल्ली/रांची: दिल्ली के पॉश इलाके लूटियन जोन में 2018 तक नया झारखंड भवन बन कर तैयार हाे जायेगा. यह भवन आधुनिक तकनीक के साथ राज्य की संस्कृति को प्रदर्शित करेगा. सोमवार को बंगला साहिब रोड पर मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने इसकी आधारशीला रखी. इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि काफी प्रयास के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, लेेकिन आधुनिक तकनीक के साथ ही झारखंड की अस्मिता भी इस भवन से जुड़ी होनी चाहिए, ताकि यहां रह रहे लोगों को लगे कि वे अपने राज्य में मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नये भवन के निर्माण से केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा. राज्य में अगले वित्तीय वर्ष में अलग से कृषि बजट पेश किया जायेगा. इसके लिए 19 जनवरी से 4 फरवरी तक राज्य के मंत्री और अधिकारी गांवों का दौरा कर फीडबैक लेंगे. 27 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नौ हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे. इसके अलावा राज्य में रक्षा यूनिविर्सिटी जल्द खोली जायेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सिंदरी में बंद पड़े कारखाने को जल्द खाेला जायेगा और इसके लिए केंद्र सरकार निविदा जारी करने वाली है. इस माैके पर मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा कि नये भवन का निर्माण पर्यावरण के मानकों को ध्यान में रखकर किया जायेगा. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ सांसद कड़िया मुंडा, सांसद भूपेंद्र यादव और सांसद बीडी राम के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें