जिस इंदल नामक नक्सली के नाम पर लेवी से संबंधित पत्र भेजा गया था, जांच में उस नाम के किसी नक्सली के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिली है. पुलिस नक्सली का नाम और पत्र भेजनेवाले सेवा महतो के नाम और पते का सत्यापन कर रही है. सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर सिंह ने बताया कि सुपरविजन रिपोर्ट तैयार हो गयी है. रिपोर्ट में लेवी मांगे जाने से संबंधित पत्र भेजने की बात सही है.
उल्लेखनीय है कि घटना को लेकर मेदांता अस्पताल के अनवर अहमद अंसारी ने ओरमांझी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. लेवी के लिए नक्सलियों के नाम पर जो पत्र भेजा गया था, उसमें हजारीबाग के कटकमसांडी निवासी सेवा महतो और नक्सली इंदलजी के नाम का जिक्र था. अनवर अहमद अंसारी को पत्र सात जुलाई, 2015 को मिला था. पत्र पिन नंबर 835217 से निबंधित डाक के जरिये भेजा गया था. पत्र में उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मोआवादी) के सेवा महतो के पते का उल्लेख था.
वहीं पत्र भेजनेवाले का नाम इंदलजी लिखा हुआ था. पत्र में सईद अहमद अंसारी और मंजूर अहमद अंसारी के नाम का उल्लेख था. पत्र मिलने के बाद अंसारी बंधुओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. बाद में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. फिलहाल केस में ग्रामीण एसपी ने फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं की है. सत्यापन के बाद फाइनल रिपोर्ट बनेगी.