रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 59 वां जन्म दिन कार्यकर्ताओं के साथ मनाया़ पार्टी कार्यालय में मरांडी ने केक काटा. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्री मरांडी को बधाई दी़ उधर पार्टी कार्यकर्ता श्री मरांडी के जन्म दिन पर ज्योति पब्लिक स्कूल और नेत्रहीन विद्यालय पहुंचे़ कार्यकर्ताओं ने बच्चों के बीच कॉपी-पेंसिल और फल का वितरण किया़
स्कूलों में भी केक काटे गये़ इस अवसर पर पार्टी के विधायक प्रदीप यादव, सुनील साहू, राजीव रंजन मिश्रा, प्रभु दयाल बड़ाईक, सुनील कुमार गुप्ता, जीतेंद्र वर्मा, जीवेश सिंह, इंदू भूषण गुप्ता, आदित्य मोनू, सूरज शाहदेव, शरीफ अंसारी, मौजीब कुरैशी सहित कई लोग शामिल हुए़
सीएम ने दी बधाई : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भी फोन पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
– शिबू-बाबूलाल को बधाई देने पहुंचे राजद नेता : राजद नेताओं ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को जन्म दिन की बधाई दी़ दोनों ही नेताओं को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया़
राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के साथ पार्टी महासचिव संजय प्रसाद यादव, सुरेश पासवान, डॉ मनोज कुमार, अर्जुन यादव, प्रणव कुमार बबलू, अफरोज आलम, रामकुमार यादव, चंद्रशेखर भगत और दीपक यादव दोनों नेताओं को बधाई देने पहुंचे थे़