रांची: सड़क निर्माण का काम लेनेवाली एजेंसी अभिजीत से तंग आकर नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने खुद काम शुरू कर दिया है. एनएचएआइ अपने पैसे से सड़कों का रिपेयर करा रहा है.
सड़क पर गड्ढे भरने के साथ ही उसे चलने लायक किया जा रहा है. इस सड़क की स्थिति काफी समय से खराब है. स्थिति देखने के बाद एनएचएआइ ने एजेंसी को काम कराने को कहा, पर एजेंसी ने अब तक काम शुरू नहीं की है. गाड़ियां उछलते-कूदते चल रही हैं. दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. अंतत: एनएचएआइ ने अपने स्तर से काम लगा दिया है. सड़क रिपेयर के मद में जितना पैसा खर्च होगा, उसकी वसूली एजेंसी से की जायेगी.
एक साल से ठप है काम. इस सड़क का काम एक साल से ज्यादा समय से ठप है. अभिजीत ने कुछ काम कराया, लेकिन बाद में काम रोक दिया गया. इस बरसात में सड़क की स्थिति और भी खराब हो गयी है. ऐसे में इसका रिपेयर जरूरी था. इस वजह से एनएचएआइ ने खुद मरम्मत शुरू करा दिया है.