जवाबी कार्रवाई पुलिस ने की. करीब दो घंटा तक चली इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. अभियान का नेतृत्व रंजीत दूबे एवं मुस्ताक अहमद (दोनों सहायक कमांडेंट) कर रहे थे. एसपी के मुताबिक माओवादियों के दल में कई लड़कियां भी शामिल थीं. मुठभेड़ में चार नक्सलियों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने नक्सलियों के कैंप को भी ध्वस्त कर दिया. पुलिस एवं नक्सलियों की तरफ से करीब छह सौ राउंड गोलियां चलीं. मुठभेड़ में पुलिस की ओर से दो यूजीबीएल छोड़े गये.
Advertisement
अड़की: मुठभेड़ में बच निकले नक्सली, चलता रहेगा अभियान हथियारों का जखीरा बरामद
खूंटी. अड़की के कुरमबड़ा जंगल में आठ जनवरी को पुलिस की माआवादियों से हुई एक मुठभेड़ में काफी संख्या में हथियार बरामद हुए. एसपी अनीस गुप्ता ने अड़की में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि माओवादियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलता रहेगा. माओवादियों एवं उग्रवादियों का खात्मा हमारा एक मात्र लक्ष्य है. […]
खूंटी. अड़की के कुरमबड़ा जंगल में आठ जनवरी को पुलिस की माआवादियों से हुई एक मुठभेड़ में काफी संख्या में हथियार बरामद हुए. एसपी अनीस गुप्ता ने अड़की में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि माओवादियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलता रहेगा. माओवादियों एवं उग्रवादियों का खात्मा हमारा एक मात्र लक्ष्य है. मौके पर सीआरपीएफ के डीआइजी अशोक सन्याल, सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमांडेंट पीके सिंह, ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र भी मौजूद थे.
क्या-क्या हथियार मिले : एक इंसास राइफल, 303 बोर की एक राइफल, 315 बोर की एक राइफल, 205 जिंदा कारतूस, 10 मैगजीन, चार सिलिंडर बम, चार छोटा गैस सिलिंडर, दो प्रेशर कुकर बम, एक टिफीन बम, 24 केन आईईडी बम, 20 किलो विस्फोटक वायर, दो बैटरी, एक आईईडी रिमोट, एक लेपटॉप, 68 वीसीडी, सात मोबाइल फोन, रेडियो-दो, तीन मोटरसाइकिल, दर्जनों पिट्ठू, कंबल, खाना बनाने के समान, लेडिज एवं जेंटस के कपड़े व काफी संख्या में दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं.
एलबम में कई युवक-युवतियों की तस्वीर : खूंटी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस को एक एलबम भी मिला है, जिसमें कई युवक-युवतियों की तस्वीर है. पुलिस इन युवक-युवतियाें की खोज में जुटी है. बरामद रसीद में लाखों रुपये लेवी लिये जाने का जिक्र भी है.
कैसे मिली सफलता
एसपी अनीस गुप्ता को आठ जनवरी को सुबह सूचना मिली कि माओवादी के जोनल कमांडर डिंबा पाहन, अमित मुंडा, राम मोहन, महाराज प्रमाणिक, बोयदा पाहन अपने 35 साथियों के साथ कुमरबड़ा जंगल में कैंप कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. एसपी के निर्देश पर अड़की स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन के जी और सी कंपनी ने दोपहर दो बजे उक्त जंगल को घेर लिया. पुलिस पर नजर पड़ते ही माओवादियों ने गोली चलानी शुरू की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement