रांची: रांची जिले में कुल आठ आवासीय विद्यालय हैं. इनमें से चार अनुसूचित जनजाति (अजजा) आवासीय विद्यालय ऐसे हैं, जहां गणित सहित कई अन्य विषयों के शिक्षक शुरू से ही नहीं हैं. स्थापना काल से ही इन विद्यालयों में गणित के शिक्षक नहीं है, लेकिन विभाग की उदासीनता बरकरार है.
ये सभी उच्च विद्यालय हैं. एक ओर सरकार शिक्षा पर जोर दे रही है वहीं दूसरी ओर आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव है. इसका खुलासा बुधवार को विधानसभा समिति के एससी-एसटी कमीशन के सभापति बंधु तिर्की द्वारा बुलायी गयी बैठक में हुआ. किसी विद्यालय में विज्ञान व गणित के शिक्षक नहीं हैं तो किसी में हिंदी व संस्कृत के शिक्षक नदारद हैं. इनमें से बारिडीह उच्च विद्यालय में तो गणित, अंग्रेजी और हिंदी के शिक्षक नहीं हैं.
रात्रि प्रहरी भी नहीं
कई बालक आवासीय विद्यालयों में रात्रि प्रहरी भी नहीं हैं. जबकि रात्रि प्रहरी के पद भी स्वीकृत हैं. इसके बावजूद रात्रि प्रहरी की नियुक्ति नहीं हो पायी है. हालांकि, इस संबंध में जिला कल्याण विभाग की ओर से बताया गया जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा.
कई आवासीय विद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं. नियुक्ति नहीं होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर विभाग को जल्द भेज दिया जायेगा.
नीरज कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी