30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया-आनंद विहार सुपरफास्ट 11 से रद्द

कोहरे के कारण रद्द की गयी है ट्रेन रांची : कोहरे के कारण 12873-आनंद विहार से खुलनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती सुपर फास्ट एक्सप्रेस (वाया डालटेनगंज) हटिया से 11 जनवरी से 29 फरवरी तक व वापसी में आनंद विहार से 12 जनवरी से एक मार्च तक रद्द रहेगी. इसके अलावा हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 15027 हटिया से […]

कोहरे के कारण रद्द की गयी है ट्रेन
रांची : कोहरे के कारण 12873-आनंद विहार से खुलनेवाली झारखंड स्वर्ण जयंती सुपर फास्ट एक्सप्रेस (वाया डालटेनगंज) हटिया से 11 जनवरी से 29 फरवरी तक व वापसी में आनंद विहार से 12 जनवरी से एक मार्च तक रद्द रहेगी. इसके अलावा हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 15027 हटिया से 11, 15, 18, 22, 25 व 29 जनवरी व फरवरी में एक, पांच, आठ, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 को रद्द रहेगी.
वापसी में जनवरी में 10, 14, 17, 21, 24, 28 व 31 व फरवरी में चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 को गोरखपुर से रद्द रहेगी. इसी तरह 18109 जम्मूतवी एक्सप्रेस हटिया से 11, 14, 18, 21, 25 व 28 व फरवरी में एक, चार, आठ, 11,15,18, 22, 25 व 29 के अलावा वापसी में 18110 जम्मूतवी-हटिया-राउरकेला एक्सप्रेस 16, 19, 21, 24, 28 व 31 व फरवरी में चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 को रद्द रहेगी. 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पटना से 13, 20, 27 व फरवरी में तीन, 10, 17 व 24 और हटिया से 12, 19 व 26, फरवरी में दो,
नौ, 16 व 23 को रद्द रहेगी. हटिया राजेंद्रनगर एक्सप्रेस हटिया से 13, 20 व 27 के अलावा फरवरी में दो, नौ, 16 व 23 के अलावा राजेंद्रनगर से 14, 21 व 28 व फरवरी में चार, 11, 18 व 25 को रद्द रहेगी. इसके अलावा लोकमान्य तिलक से हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 12101 एलटीटीई से नौ, 16, 23 व 30 जनवरी के अलावा फरवरी में छह, 13, 20 व 27 को रद्द रहेगी. हावड़ा से खुलनेवाली 12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11, 18 व 25 जनवरी व फरवरी में एक, आठ, 15, 22 व 29 को रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें