विवि में दीक्षांत समारोह पहले से ही दो वर्ष पीछे चल रहा है. राज्यपाल सह कुलाधपित के रांची लौटने के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. इस दीक्षांत समारोह में सिर्फ पीजी, पीजी वोकेशनल, पीएचडी सहित स्नातकोत्तर स्तर के कोर्स के विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. जबकि सभी संकाय से कुल 36 गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. विवि द्वारा दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं होने के कारण स्नातक स्तर की डिग्री का वितरण नहीं हो पा रहा है. रांची कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज भी इसके कारण दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं कर पा रहे हैं.
Advertisement
रांची विवि : दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मुख्य अतिथि
रांची: रांची विवि के 29वें दीक्षांत समारोह का अायोजन आठ जनवरी 2016 को किया जाना है. इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से श्रीमती ईरानी इस समारोह में उपस्थित नहीं हो सकेंगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से इसकी जानकारी राजभवन को […]
रांची: रांची विवि के 29वें दीक्षांत समारोह का अायोजन आठ जनवरी 2016 को किया जाना है. इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से श्रीमती ईरानी इस समारोह में उपस्थित नहीं हो सकेंगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से इसकी जानकारी राजभवन को दी गयी है.
दूसरी तरफ विवि द्वारा दीक्षांत समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह के लिए पंडाल आदि के लिए टेंडर किया गया है. गोल्ड मेडल की खरीद के साथ-साथ उम्मीदवारों को भी इसकी जानकारी दी गयी है. अब रांची विवि द्वारा राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू को ही मुख्य अतिथि बनाने का विचार किया गया है.
इस समारोह में एक जनवरी 2013 से 31 जनवरी 2014 तक की परीक्षाअों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री व गोल्ड मेडल दिये जाने हैं. इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement