वहीं कुंदन खन्ना, प्रकाश सिंह, अमित वर्मा व पंकज वर्मा भंडारा का कार्य देखेंगे. इसके अलावा प्रकाश सिंह, आर वर्मा शंभू प्रसाद को भंडारा वितरण का कार्य संभालेंगे. जबकि, सोमी प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मण रजवार व मनोज मिश्रा जल वितरण, समय साहु, प्रदीप शर्मा, रोशन अग्रवाल यातायात व्यवस्था देखेंगे. विक्की सिंह, अमित खन्ना, एस वर्मन व गगन कुमार पालकी व राजेश शर्मा व अभिषेक खन्ना प्रचार व प्रसाद का जिम्मा संभालेंगे.
Advertisement
साईं बाबा की पालकी यात्रा की तैयारी जोरों पर
रांची. श्री साईं परिवार की ओर से 14 जनवरी को साईं बाबा की पालकी यात्रा व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सदस्यों को जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. कार्यक्रम सरसा साईं ग्राम लापुंग में होंगे. राजेश शर्मा व मुरारी गुप्ता को पुष्प […]
रांची. श्री साईं परिवार की ओर से 14 जनवरी को साईं बाबा की पालकी यात्रा व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी जोरों पर है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सदस्यों को जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. कार्यक्रम सरसा साईं ग्राम लापुंग में होंगे. राजेश शर्मा व मुरारी गुप्ता को पुष्प अभिषेक की जिम्मेवारी दी गयी है.
वहीं कुंदन खन्ना, प्रकाश सिंह, अमित वर्मा व पंकज वर्मा भंडारा का कार्य देखेंगे. इसके अलावा प्रकाश सिंह, आर वर्मा शंभू प्रसाद को भंडारा वितरण का कार्य संभालेंगे. जबकि, सोमी प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मण रजवार व मनोज मिश्रा जल वितरण, समय साहु, प्रदीप शर्मा, रोशन अग्रवाल यातायात व्यवस्था देखेंगे. विक्की सिंह, अमित खन्ना, एस वर्मन व गगन कुमार पालकी व राजेश शर्मा व अभिषेक खन्ना प्रचार व प्रसाद का जिम्मा संभालेंगे.
कार्यक्रम का विवरण
समय कार्यक्रम
4.45 बजे प्रात: कक्कड़ आरती
5.15 बजे प्रात: शाही स्नान
8 बजे प्रात: भंडारा शुरू
9 बजे प्रात: पालकी यात्रा
11 बजे प्रात: महाभोग
12 बजे प्रात: महा आरती
4 बजे प्रात: धूप आरती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement