रांची : हरमू स्थित गंगा नगर से पटना जा रही दूल्हे की इनोवा कार (जेएच-01एइ-6798) रविवार को हजारीबाग स्थित डेमोटांड़ के पास एक ट्रक से जा टकरायी. इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि दुर्घटना में दूल्हा गौतम कुमार समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार घटना दिन के करीब 10.30 बजे कृषि पर्यटन केंद्र के निकट घटी. बताया जाता है कि हादसे में कार में बैठे लोगों को हल्की चोट आयी. पुलिस के अनुसार ट्रक बिना नंबर का था.
कार में धक्का मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग रहा था. भागने के क्रम में ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में जा फंसा़ उसके बाद चालक फरार हो गया. इधर, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे. बाद में दूसरे वाहन से सभी रवाना हुए.