31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::मांडर : जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट

ओके:::मांडर : जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीटफोटो मांडर घायल हुए सात लोग महिला समेत 11 लोग घायलपांच की हालत गंभीरतीन डिसमिल जमीन को लेकर हुआ विवाद19 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायीमांडर. थाना क्षेत्र के टांगरबसली गांव में शनिवार को तीन डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर मारपीट की हुई एक घटना में […]

ओके:::मांडर : जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीटफोटो मांडर घायल हुए सात लोग महिला समेत 11 लोग घायलपांच की हालत गंभीरतीन डिसमिल जमीन को लेकर हुआ विवाद19 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायीमांडर. थाना क्षेत्र के टांगरबसली गांव में शनिवार को तीन डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर मारपीट की हुई एक घटना में एक महिला समेत दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गये. घायलों मे टांगरबसली गांव के एक ही परिवार के शराफत अंसारी (75), अमीरन खातून (70), मुबारक अंसारी (52), तबारक अंसारी (45), तहारत अंसारी (42), जहांगीर अंसारी (40), अकबर अंसारी, (38), अब्दुल अंसारी (35) सहित दूसरे पक्ष के परयागो ग्राम निवासी क्यूम अंसारी (50), वसीम अंसारी (22) व मोकीम अंसारी (20) शामिल हैं. घायलों में पांच की हालत गंभीर है, जिन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है़ घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है. घटना को लेकर शराफत अंंसारी के पुत्र मुबारक अंसारी के बयान पर मांडर थाने में परयागो व टांगरबसली गांव के 19 लोगों को नामजद करते हुए 60-70 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ प्राथमिकी के अनुसार, टांगरबसली गांव में तीन डिसमिल जमीन को लेकर शराफत अंसारी व परयागो गांव के क्यूम अंसारी के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. विवाद के बाद उक्त जमीन में निषेधाज्ञा भी लगाया गया था. आरोप है कि उसी जमीन में शनिवार को क्यूम अंसारी अपने सहयोगियों के साथ ट्रक से ईंट गिराने व निर्माण का प्रयास कर रहा था. जिसे रोकने का प्रयास करने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी़ मारपीट में लाठी, डंडे व राड से दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गये. घायलों में तहारत अंसारी की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. फिलवक्त टांगरबसली गांव में स्थिति तनावपूर्ण है, जिसे लेकर मांडर पुलिस वहां कैंप कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें