वनवासी क्रीड़ा महोत्सव को लेकर 20 समितियों का गठन(फोटो ट्रैक पर है)वरीय संवाददाता, रांची. सप्तम राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव को लेकर 20 समितियों का गठन किया गया है. महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वनवासी कल्याण केंद्र में शनिवार को हुई बैठक में तैयारी की जानकारी दी गयी. आवास व्यवस्था के ब्रजमोहन मंडल ने बताया कि खेलगांव में 2200 पुरुष खिलाड़ियों के लिए 32 हॉल और 1000 महिला खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की गयी है. उद्घाटन एवं समापन समारोह के विवेक भसीन ने बताया कि अतिथियों की सूची तैयार कर ली गयी है. उद्घाटन में 50 हजार लोग हिस्सा लेंगे. स्मारिका प्रकाशन समिति के सतीश चंद्र भार्गव ने बताया कि इस बार खेल पर 180 पृष्ठों की पत्रिका का प्रकाशन किया जायेगा. भोजन व्यवस्था व परिवेशन आपूर्ति के सज्जन सर्राफ ने बताया कि 4000 लोगों को स्वास्थ्य वर्द्धक भोजन कराने की तैयारी की गयी है. भोजन पैकेट व धन संग्रह की जिम्मा संभाल रही सुमित्रा मोदी ने बताया कि 50 हजार लोगों के लिए प्रति व्यक्ति दो पैकेट भोजन की व्यवस्था की जा रही है. यातायात और वाहन के प्रभारी अनुनय मंत्री ने बताया कि 250 वाहन मालिकों से सेवा देने का आग्रह किया गया है. इसके अलावा प्रशासन संपर्क एवं समन्वय, चिकित्सा, स्वागत व्यवस्था की तैयारियों की भी जानकारी दी गयी. बैठक में देवब्रत पाहन, पवन मंत्री, सज्जन सर्राफ, अतुल जोग, प्रणय दत्त, डॉ एचपी नारायण, मोहन सिंह मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे.
वनवासी क्रीड़ा महोत्सव को लेकर 20 समितियों का गठन
वनवासी क्रीड़ा महोत्सव को लेकर 20 समितियों का गठन(फोटो ट्रैक पर है)वरीय संवाददाता, रांची. सप्तम राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव को लेकर 20 समितियों का गठन किया गया है. महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वनवासी कल्याण केंद्र में शनिवार को हुई बैठक में तैयारी की जानकारी दी गयी. आवास व्यवस्था के ब्रजमोहन मंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement