डॉ बीडी शर्मा के निधन पर शोकरांची. झारखंड के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताअों अौर विभिन्न जनआंदोलन से जुड़े लोगों ने डॉ बीडी शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. डॉ बीडी शर्मा मध्यप्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त आइएस अफसर थे. वे भारत में आदिवासियों के मुद्दों व समस्याअों पर लगातार आवाज उठाते रहे. भारत जन आंदोलन अौर किसानी प्रतिष्ठा मंच का गठन कर उन्होंने आदिवासी अौर किसानों के मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान खींचा.क्षतिपूर्ति संभव नहीं : दयामनी बरलासमाजसेवी दयामनी बरला ने कहा कि डॉ बीडी शर्मा ने गैरआदिवासी होते हुए भी जितना काम आदिवासी समाज के लिए किया वह कोई दूसरा नहीं कर पाया. वे आजीवन आदिवासी व किसान समाज के हितों की लड़ाई लड़ते रहे. पेसा कानून, ग्राम सभा, जमीन, विस्थापन सहित अन्य मुद्दों पर वे लगातार संघर्ष करते रहे. उन्होंने पूरे देश में जन आंदोलनों को ताकत देने का काम किया है.दुर्लभ व्यक्ति थे डॉ शर्मा : बीपी केसरीबुद्धिजीवी बीपी केसरी ने कहा कि मुझे भी डॉ बीडी शर्मा के साथ काम करने का अवसर मिला था. आदिवासी अौर आम आदमी के मुद्दों पर वे समर्पित होकर काम करते रहे. उनका निधन हम सभी के लिए बड़ी क्षति है. झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के प्रो संजय बसु महिल ने कहा कि उनका निधन एक पीढ़ी का अंत है. उन्होंने आदिवासी समाज के मुद्दों पर लगातार संघर्ष किया. जेवियर कुजूर ने कहा कि डॉ बीडी शर्मा ने आदिवासी समाज अौर उनके मुद्दों के बारे में जितना लिखा उतना कोई अौर नहीं लिख पाया. उनका निधन आदिवासी समाज को लेकर बड़ा झटका है.
BREAKING NEWS
डॉ बीडी शर्मा के निधन पर शोक
डॉ बीडी शर्मा के निधन पर शोकरांची. झारखंड के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताअों अौर विभिन्न जनआंदोलन से जुड़े लोगों ने डॉ बीडी शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. डॉ बीडी शर्मा मध्यप्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त आइएस अफसर थे. वे भारत में आदिवासियों के मुद्दों व समस्याअों पर लगातार आवाज उठाते रहे. भारत जन आंदोलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement