झाविमो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन खूंटी कॉलेज की समस्या बतायीरांची़ खूंटी जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा के नेतृत्व में झाविमो नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मिला़ झाविमो नेताओं ने राज्यपाल को खूंटी के बिरसा मुंडा कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता और समस्याओं की जानकारी दी़ बताया कि कॉलेज में शिक्षक-कर्मचारियों की कमी है़ आदिवासी बहुल खूंटी में यह एक मात्र कॉलेज है़ सुदूर ग्रामीण इलाके से बच्चे पढ़ने आते हैं, लेकिन यहां पठन-पाठन का काम सही तरीके से नहीं चलता़ झाविमो नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर समस्या हल करने का आग्रह किया़ इनका कहना था कि कॉलेज में स्थायी प्राचार्य नहीं है़ आठ वर्ष पूर्व महिला छात्रावास का निर्माण किया गया, लेकिन चालू नहीं किया गया़ छात्राएं किराये के मकान में रहतीं है़ं कॉलेज में आठ हजार छात्र अध्ययनरत है़ं शिक्षकों के 33 पद स्वीकृत हैं, जबकि मात्र 11 कार्यरत है़ं तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का भी अभाव है़ 36 पद की स्वीकृति है, लेकिन मात्र छह कार्यरत है़ं सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है़ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है़ प्रतिनिधिमंडल में झाविमो नेता मो यासीन अंसारी, महादेव मुंडा और सत्यनारायण स्वांसी शामिल थे़
झाविमो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
झाविमो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन खूंटी कॉलेज की समस्या बतायीरांची़ खूंटी जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा के नेतृत्व में झाविमो नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मिला़ झाविमो नेताओं ने राज्यपाल को खूंटी के बिरसा मुंडा कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता और समस्याओं की जानकारी दी़ बताया कि कॉलेज में शिक्षक-कर्मचारियों की कमी है़ आदिवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement