28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी इंदौर में पीएचडी के लिए करें आवेदन

आइअाइटी इंदौर में पीएचडी के लिए करें आवेदनबायोसाइंसेज और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के इंटर-डिसीप्लीनरी फील्ड में रिसर्च के इच्छुक आइआइटी इंदौर में पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. संस्थान में पीएचडी के लिए पांच वर्गों के तहत एडमिशन दिया जाना है़ आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है़ आवेदन ऑनलाइन किया जाना है़ आवेदन […]

आइअाइटी इंदौर में पीएचडी के लिए करें आवेदनबायोसाइंसेज और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के इंटर-डिसीप्लीनरी फील्ड में रिसर्च के इच्छुक आइआइटी इंदौर में पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. संस्थान में पीएचडी के लिए पांच वर्गों के तहत एडमिशन दिया जाना है़ आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है़ आवेदन ऑनलाइन किया जाना है़ आवेदन की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2015 है़ संस्थान में फूलटाइम पीएचडी के लिए विभिन्न कैटेगरी निर्धारित की गयी है़ इन कैटेगरियों में एफए- फैलोशिप अवॉर्डीज के लिए, टीए- स्कॉलरशिप के साथ टीचिंग असिस्टेंटशिप, एसडब्ल्यू- स्पॉन्सर्ड विद्आउट स्कॉलरशिप, आइएस- इंस्टीट्यूट स्टाफ, डीएफ- डिफेंस पर्सन शामिल हैं. बायोसाइंसेज एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदनकर्ताओं को लिखित परीक्षा देनी होगी़ चयन प्रक्रिया में आवेदकों का साक्षात्कार भी लिया जा सकता है़ लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन 10 दिसंबर को होगा़ आवेदन करने के लिए आवेदक ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, बायो मेडिकल, केमिकल, बायोटेक, सिग्नल प्रोसेसिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया हो़ या उक्त डिग्री के साथ गेट क्लीयर किया हो या यूजीसी, सीएसआइआर-जेआरएफ या समकक्ष फैलोशिप ली हो़ आवेदन के लिए http://academic.iiti.ac.in:8080/nregistration.jsp पर विजिट करना होगा़ यहीं सभी विस्तृत जानकारी मिल जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें