23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वश्वि शांति कलश रथ का रांची में भव्य स्वागत

विश्व शांति कलश रथ का रांची में भव्य स्वागत रांची. मागीतुंगी महाराष्ट्र में निर्मित भगवान आदिनाथ की 108 फुट ऊंची प्रतिमा के प्रचार-प्रसार के लिए निकले विश्व शांति कलश रथ का रांची पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. रथ के रांची पहुंचने पर अपर बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा […]

विश्व शांति कलश रथ का रांची में भव्य स्वागत रांची. मागीतुंगी महाराष्ट्र में निर्मित भगवान आदिनाथ की 108 फुट ऊंची प्रतिमा के प्रचार-प्रसार के लिए निकले विश्व शांति कलश रथ का रांची पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. रथ के रांची पहुंचने पर अपर बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा का शुभारंभ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने आरती उतार कर किया. शोभायात्रा में रथ के साथ सैकड़ों की संख्या में पुरुष-महिलाएं चल रहे थे. शोभायात्रा में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, मारवाड़ी सहायक समिति के पवन पोद्दार, माहेश्वरी सभा के राजकुमार मारू, बसंत मित्तल, विनय सरावगी, रमेश मेरठिया, राजकुमार केडिया, संपत रामपुरिया, उम्मेदमल काला, अजय गंगवाल, नरेंद्र पांडया, धर्मचंद रारा, महावीर प्रसाद सोमानी, अनिल, संजय पाटनी, पंकज पांडया, राकेश गंगवाल, स्नेह प्रभा पांडया, किरण पाटनी आदि शामिल थे. इन मार्गों से होकर गुजरी शोभायात्रा: शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर कचहरी रोड, रातू रोड होते हुए वासुपूज्य जिनालय पहुंची. यहां पर रथ की आरती उतारी गयी. वहां से यह शोभायात्रा वापस हरमू रोड, कार्टसराय रोड होते हुए जैन मंदिर पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें