23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में थानों को किया गया अपग्रेड

राजधानी में थानों को किया गया अपग्रेडफिर भी नहीं आयी आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं डीजीपी भी बैठक में पूछ चुके हैं, थानों के अपग्रेड होने से क्या हुआ फायदा रांची: राजधानी के थानों के अपग्रेड होने और यहां इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग के बाद भी आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आयी […]

राजधानी में थानों को किया गया अपग्रेडफिर भी नहीं आयी आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं डीजीपी भी बैठक में पूछ चुके हैं, थानों के अपग्रेड होने से क्या हुआ फायदा रांची: राजधानी के थानों के अपग्रेड होने और यहां इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग के बाद भी आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आयी है. पुलिस मुख्यालय में राजधानी के थानेदारों के साथ बैठक में भी डीजीपी डीके पांडेय पूछ चुके हैं कि थानों को अपग्रेड करने का क्या फायदा मिला. अब भी थाना क्षेत्र की सीमाओं को लेकर विवाद होता है. अपराधियों और घटनाओं पर थाना प्रभारियों का नियंत्रण नहीं है. उल्लेखनीय है कि राजधानी के 16 अपग्रेड थानों में से अधिकांश में गत 24 अगस्त को ही थाना प्रभारी के रूप में इंस्पेक्टर की पोस्टिंग कर दी गयी थी. इंस्पेक्टर की पोस्टिंग से पहले जुलाई माह में राजधानी के विभिन्न थानों में 707 मामले दर्ज किये गये. वहीं दूसरी ओर अगस्त माह में 618 मामले दर्ज हुए. इंस्पेक्टर की पोस्टिंग होने के बाद सितंबर माह में 629 आपराधिक मामले दर्ज किये गये. वहीं अक्तूबर माह में 586 मामले दर्ज हुए. अक्तूबर माह में दर्ज मामलों की संख्या में तो कमी आयी, लेकिन लूट, चोरी और नक्सली घटनाओं में वृद्धि हुई. रांची पुलिस द्वारा तैयार आंकड़ों से भी स्पष्ट है कि थानों को अपग्रेड कर थाना प्रभारी के रूप में इंस्पेक्टर की पोस्टिंग करने से अापराधिक घटनाओं में कमी नहीं आयी है, जबकि सरकार ने क्राइम कंट्रोल के उद्देश्य से ही थानों को अप्रगेड कर वहां इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग करने का निर्णय लिया था. थानों के अपग्रेड होने और इंस्पेक्टर की पोस्टिंग से पहले दो माह की घटनाएंमाह हत्या डकैती लूट चोरी अपहरण रेप रंगदारी नक्सल घटनाएं जुलाई 18 01 15 221 22 18 04 08 अगस्त 17 01 08 203 15 07 08 00 जुलाई माह में दर्ज आपराधिक मामलों की कुल संख्या 707 अगस्त माह में दर्ज अापराधिक मामलों की कुल संख्या 618 थानों के अपग्रेड होने और इंस्पेक्टर की पोस्टिंग के बाद दो माह की घटनाएं माह हत्या डकैती लूट चोरी अपहरण रेप रंगदारी नक्सल घटनाएं सितंबर 27 02 06 181 12 05 07 00 अक्तूबर 14 01 09 203 17 05 08 03 सितंबर माह में दर्ज अापराधिक मामलों की संख्या 629 अक्तूबर माह में दर्ज आपराधिक मामलों की संख्या 586

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें