रिम्स में एससीएनयू यूनिट का दिसंबर 2010 में हुआ उदघाटन
रांची : राज्य में नवजात बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एससीएनयू (नियोनेटल) के 16 बेडवाले दो विंग की शुरुआत दो साल पहले की गयी थी. इसका उदघाटन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुमरू ने किया था.
दोनों विंग में आठ-आठ बेड हैं. एक विंग उदघाटन के समय से बंद है, जबकि दूसरे विंग में नर्सो की कमी है. एससीएनयू में अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं, लेकिन इनका उपयोग नहीं हो रहा है. इससे मशीनों के खराब होने की संभावना है.