28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::: शहीद के गांव दुबलाबेड़ा का होगा कायाकल्प

ओके::: शहीद के गांव दुबलाबेड़ा का होगा कायाकल्पफोटो अनगड़ा1: दो नवंबर को दुबलाबेड़ा में शहीद के परिजन के साथ विधायक़अनगड़ा़ 1971 की लड़ाई में शहीद हुए सेना के जवान डेविड तिग्गा के गांव का कायाकल्प होगा. विधायक रामकुमार पाहन ने बताया कि विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो नवंबर को शहीद के रिश्तेदार जोन […]

ओके::: शहीद के गांव दुबलाबेड़ा का होगा कायाकल्पफोटो अनगड़ा1: दो नवंबर को दुबलाबेड़ा में शहीद के परिजन के साथ विधायक़अनगड़ा़ 1971 की लड़ाई में शहीद हुए सेना के जवान डेविड तिग्गा के गांव का कायाकल्प होगा. विधायक रामकुमार पाहन ने बताया कि विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो नवंबर को शहीद के रिश्तेदार जोन तिग्गा के साथ प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव कामता के दुबलाबेड़ा का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी थी. ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, सिंचाई, राशनकार्ड एवं पंचायत मुख्यालय की दूरी आदि से संबंधित समस्याएं उनके समक्ष रखी थी. विधायक ने बताया कि उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को करमटुंगरी से जोन्हा भाया दुबलाबेड़ा कामता पथ का अविलंब निर्माण कराने का निर्देश दिया है. दुबलाबेड़ा के समीप एक उच्चस्तरीय पुल निर्माण कराने, गांव में पेयजल के लिए चापानल व सिंचाई के लिए चेकडैम निर्माण कराने की भी उन्होंने अनुशंसा की है. राजस्व ग्राम कामता एवं डिमरा को मिला कर एक नयी पंचायत सृजित कराने की दिशा में भी कार्य हो रहा है. विधायक ने कहा कि शहीद डेविड तिग्गा युवाओं के प्रेरणा के स्त्रोत हैं. इस क्षेत्र में शहीद डेविड तिग्गा की प्रतिमा निर्माण कराने पर भी विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें