ग्रामीण स्तर पर फुटबॉल व हॉकी की टीम बनेगी : रघुवर दासराज्य सरकार खेल को आगे बढ़ाने के लिए टीम को अनुदान देगीबंद पड़े टूरिस्ट कांप्लेक्स का संचालन अब स्थानीय लोग करेंगेवरीय संवाददातारांची. ग्रामीण स्तर पर फुटबॉल एवं हॉकी की टीम बनेगी. राज्य सरकार खेल को आगे बढ़ाने के लिए टीम को अनुदान देगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टीम गठित करने का निर्देश दिया है. वे प्रोजेक्ट भवन में पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेलकूद विभाग की समीक्षा कर रहे थे. सीएम ने कहा कि गांव स्तर की टीम के बाद राज्य स्तर की टीम का भी गठन किया जायेगा. सरकार इन टीमों को पूरा सहयोग देगी, ताकि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.25 दिसंबर से सुतियांबे का काम शुरू होमुख्यमंत्री ने पर्यटन स्थलों को विकसित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने उलिहातू-डोंबारी बुड़ू तथा पिठोरिया स्थित सुतियांबे परियोजना का कार्य हर हाल में 25 दिसंबर से आरंभ करने का निर्देश दिया है. श्री दास ने फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के तुरंत बाद अंजनधाम का काम शुरू करने का निर्देश दिया. रजरप्पा में भी 30 दिसंबर से काम आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय लोगों को मिलेगा भवन संचालन की जिम्मेवारीसीएम पर्यटक स्थलों पर बंद पड़े भवनों के संचालन हेतु स्थानीय लोगों की समिति बना कर भवन उनके सुपुर्द करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा तथा भवन की देखरेख एवं साफ-सफाई भी हो सकेगी. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य प्रारंभ होना है, उसकी पूरी तैयारी कर शिलान्यास के दिन से ही कार्य प्रारंभ किया जाये. उन्होंने होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने एवं अगले सत्र से नामांकन करने का निर्देश दिया. तारापीठ-देवघर के बीच टूरिस्ट बस चलेगीविभाग द्वारा बताया गया कि तारापीठ-देवघर सर्किट पर टूरिस्ट बस चलायी जायेगी. वृद्ध व्यक्तियों की तीर्थ यात्रा तथा राज्य में सेंटर फॉर परफार्मिंग आर्ट्स को मूर्त रूप देने के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन किया जायेगा. ईटखोरी को बौद्ध सर्किट से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे बोधगया आनेवाले पर्यटकों का आगमन ईटखोरी में भी हो सकेगा. इसके लिए पहले से ही वहां सड़क, पेयजल, विद्युत आदि के कार्य किये जा रहे हैं. पिछले दिनों फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने रांची में नेंशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का एक विंग खोलने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर विभाग गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है. कल्चरल यूनिवर्सिटी तथा फाइन आर्ट्स कॉलेज की स्थापना के संबंध में भी विचार किया जा रहा है. चाईबासा में निर्मित रिजनल लैंग्वेज एंड कल्चरल ग्रोथ सेंटर के संचालन के लिए कमेटी को हस्तांतरित करने का फैसला किया गया है. पर्यटन स्थलों पर वाई-फाई की सुविधा हेतु मोबाइल ऑपरेटर तथा आइटी विभाग के साथ बैठक की गयी. बैठक में पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, पर्यटन सचिव अविनाश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
ग्रामीण स्तर पर फुटबॉल व हॉकी की टीम बनेगी : रघुवर दास
ग्रामीण स्तर पर फुटबॉल व हॉकी की टीम बनेगी : रघुवर दासराज्य सरकार खेल को आगे बढ़ाने के लिए टीम को अनुदान देगीबंद पड़े टूरिस्ट कांप्लेक्स का संचालन अब स्थानीय लोग करेंगेवरीय संवाददातारांची. ग्रामीण स्तर पर फुटबॉल एवं हॉकी की टीम बनेगी. राज्य सरकार खेल को आगे बढ़ाने के लिए टीम को अनुदान देगी. मुख्यमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement