घटना की सूचना मिलने पर चुटिया थाना प्रभारी बीके भारती पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सतीश शर्मा की मौत पर कुंदन वर्मा ने चुटिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार सतीश शर्मा का इलाज डॉ टीके आदित्य की देखरेख में चल रहा था. 29 नवंबर को डॉक्टर की अनुपस्थिति में उन्हें तरह-तरह की दवाइयां दी गयी.
परिजनों के अनुसार अस्पताल के डॉ अजय कुमार ने परिजनों को बताया था कि सिटी स्कैन में सबकुछ ठीक है, जबकि एक दिसंबर की सुबह 4.30 बजे सतीश शर्मा को वेंटीलेटर पर डाल दिया गया. उन्हें कई तरह की दवाइयां दी गयी. इस वजह से सतीश शर्मा की मौत हो गयी. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.