Advertisement
रांची से गिरफ्तार पांच आरोपी भेजे गये जेल
साहिबगंज : जमीन के नाम पर साहिबगंज के व्यवसायी प्रकाश यादव व रामगढ़ में पदस्थापित दारोगा अशोक कुमार से 25 लाख रुपये की ठगी के मामले में रांची से गिरफ्तार एक युवती सहित चार युवकों से पूछताछ के बाद रविवार को साहिबगंज मंडल कारा भेज दिया गया. इनके पास से एक लाख 35 हजार नकद […]
साहिबगंज : जमीन के नाम पर साहिबगंज के व्यवसायी प्रकाश यादव व रामगढ़ में पदस्थापित दारोगा अशोक कुमार से 25 लाख रुपये की ठगी के मामले में रांची से गिरफ्तार एक युवती सहित चार युवकों से पूछताछ के बाद रविवार को साहिबगंज मंडल कारा भेज दिया गया. इनके पास से एक लाख 35 हजार नकद व जमीन के फरजी कागजात भी बरामद किये गये हैं. पूछताछ में इनलोगों ने कई खुलासे किये हैं.
ठगी का फैलाया था जाल : साहिबगंज सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यवसायी प्रकाश यादव द्वारा 30 डिसमिल जमीन की खरीदारी के लिए अरगोड़ा, रांची में फरजी डीड बनाया गया था. लेकिन, गैंग में शामिल महिला अनुरागिनी सिंह उर्फ वंदना सिंह ने प्रकाश को फोन कर फरजीवाड़े की सूचना दे दी. दरअसल, अनुरागिनी के हिस्से जो राशि देने की बात कही गयी थी, उसे नहीं दी गयी थी. अनुरागिनी की सूचना पर व्यवसायी प्रकाश ने जिरवाबाड़ी थाना में धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 472, 120 बी, 34 भादवि के तहत कांड सं : 337/15 दर्ज की थी.
कौन-कौन हुए गिरफ्तार : मुख्य आरोपी अरविंद कुमार, काठीटांड़, रांची के अलावा रोहित राज, रातू रोड, रिक्की यादव उर्फ प्रशांत कुमार जयप्रकाश नगर पहाड़ी टोला रांची, रोहन कुमार पिस्का मोड़ रातू रोड और अनुरागिनी सिंह उर्फ वंदना गैतल सूद अनगड़ा को गिरफ्तार किया गया था.
क्या है मामला
ठगी के शिकार व्यवसायी प्रकाशचंद्र यादव का साहिबगंज में क्रशर और दिल्ली में होटल का व्यवसाय है. दारोगा अशोक कुमार गुप्ता वर्तमान में रामगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं. पूर्व में गुप्ता साहिबगंज के टाउन थाने में प्रभारी थे. वहीं पर वे और प्रकाश चंद्र यादव एक-दूसरे के संपर्क में आये थे. डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि जमीन दलालों ने प्रकाश व अशोक को कटहलमोड़ पेट्रोल पंप के समीप 30 डिसमिल जमीन दिखायी थी. दलालों के मुताबिक उक्त जमीन देवघर की रहनेवाली वंदना सिंह की है. जमीन का सौदा 2.15 करोड़ में तय हुआ था. इसके बाद व्यवसायी को दिल्ली स्थित ग्रीन चेतउ होटल में दलालों ने एक लड़की से वंदना सिंह के तौर पर मिलवाया. इसके बाद एग्रीमेंट हुआ. इस एवज में व्यवसायी प्रकाश ने 17 लाख, दारोगा अशोक ने साढे़ छह लाख रुपये दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement