15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी का प्रशक्षिण कैंप शुरू

एनसीसी का प्रशिक्षण कैंप शुरूएक हजार से अधिक कैडेट ले रहे हिस्साफोटो अमित दास कीलाइफ रिपोर्टर @ रांची खेलगांव होटवार व मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मंगलवार से एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप शुरू हुआ़ कैंप 10 दिसंबर तक चलेगा़ दोनों कैंप में लगभग 1050 कैडेट्स भाग ले रहे है़ं होटवार में […]

एनसीसी का प्रशिक्षण कैंप शुरूएक हजार से अधिक कैडेट ले रहे हिस्साफोटो अमित दास कीलाइफ रिपोर्टर @ रांची खेलगांव होटवार व मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मंगलवार से एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप शुरू हुआ़ कैंप 10 दिसंबर तक चलेगा़ दोनों कैंप में लगभग 1050 कैडेट्स भाग ले रहे है़ं होटवार में आयोजित कैंप के संबंध में 19 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टीनेंट कर्नल एमके भदानी ने बताया कि इस कैंप में पांच सौ कैडेट्स भाग ले रहें है़ं इसमें गुमला, बोकारो, सिमडेगा, मुरी, मुरहू, रांची के स्कूल व कॉलेज के कैडेट्स शामिल होंगे़ कैंप में ड्रिल, पीटी, मैप रीडिंग, फिल्ड राइफल शूटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ कैंप को सफल बनाने में ऑफिसर उमा शंकर यादव सहित कई ऑफिसर लगे हुए है़ं बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियममोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में थ्री झारखंड एनसीसी बटालियन का कैंप मंगलवार से शुरू हुआ़ इस कैंप के संबंध में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मृत्युंजय ठाकुर ने बताया कि इस कैंप में सरकारी , निजी स्कूल व विभिन्न कॉलेज के करीब 550 ब्वायज व गर्ल्स कैडेट्स भाग ले रहे है़ं कैंप में ड्रिल, पीटी, मैप रीडिंग, फिल्ड राइफल शूटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ इसमें रांची, लोहरदगा, चक्रधरपुर, बुंडू, खूंटी , मारवाड़ी कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज, केवी धुर्वा, पीपीके बुंडू , डॉन बास्को हटिया व गोसस्नर कॉलेज के कैडेट्स शामिल हुए. कैंप के संचालन में सहायक स्टॉफ सूबेदार मेजर राजेश कुमार, सूबेदार भवेश्वर, राम विलास उरांव, बीएचएम गुलबदर, सीएचएम नरेंद्र कुमार व आले, कैप्टन सारंगी, कैप्टन झा, लेफ्टिनेंट पूनम , लेफ्टिनेंट रणजीत व परमेश्वर सिंह शामिल है़ं टू झारखंड एयर स्क्वार्डन एनसीसी भी होगा शामिलएनसीसी का 67 वां स्थापना दिवस देशभर में मनाया जा रहा है़ इस संबंध में टू झारखंड एयर स्क्वार्डन एनसीसी के विंग कमांडर एस चौधरी ने बताया कि उनकी बटालियन भी तीन दिसंबर से शुरू होने वाले कार्यक्रम में शामिल होगी. कार्यक्रम तीन दिसंबर – साइकिल रैली, सुबह 7:30 बजे से आयोजित किया जायेगा़ मोरहाबादी मैदान से ब्वायज व गर्ल्स एनसीसी कैडेटों द्वारा निकाली गयी रैली खेल गांव तक जायेगी़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा मंत्री झंडा दिखाकर कर रैली को रवाना करेंगी. चार दिसंबर-सुबह सात बजे राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए रैली निकाली जायेगी़ दौड़ का अायोजन मोरहाबादी मैदान में किया जायेगा़ उसमें 500 कैडेट्स भाग लेंगे़ पांच दिसंबर – सुबह 11.15 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, रांची कॉलेज के दीक्षांत मंडप में अायोजित किया जायेगा़ इस दौरान एनसीसी में अच्छा कार्य करने वाले एसोसिएट, एनसीसी अधिकारी, गर्ल्स कैडेट्स अनुदेशक व कैडेट्स को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा़ सात व आठ दिसंबर- रक्तदान शिविर का अायोजन मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम व खेलगांव होटवार में किया जायेगा. छह से आठ दिसंबर- स्वच्छ भारत अभियान में करीब 550 कैडेट्स भाग लेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें