चान्हो: मांडर व चान्हो प्रखंड के कई गांवों मे शुक्रवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया़ मांडर, करगे, बहेराटोली, तिगाई अम्बाटोली, कंजिया, मलती, सरगांव,बंझिला, पोखरटोली, सोनचीपी, मठाटोली, करकट, पिराटोली, चोड़ा, सुकुरहुटु व लुंडरी आदि गांव से ताजिया व मुहर्रमी पताकों के साथ निकला यह जुलूस विभिन्न मार्गो से गुजरा. चान्हो के सोनचीपी स्थित ललमटिया मेलाटांड़ पहुंचने पर जुलूस में शामिल अखाडेधारियों ने लाठी, भाला, तलवार के हैरतअंगेज करतब दिखाय़े उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को ललमटिया मुहर्रम एक्शन कमेटी सोनचीपी की ओर से सम्मानित किया गया़
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष जुल्फान अंसारी, जिप सदस्य आदिल अजीम, विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, रेलवे सलाहकर बोर्ड के सदस्य नुरुल्लाह नदवी, मो गेयास, सरफुल हक, तस्लीम अंसारी, शहादत अंसारी, मो मोजीबुलाह, शमीम अख्तर, मो एनामुल व मो शाकिर सहित अन्य मौजूद थ़े
बेड़ो. मुहर्रम कमेटी हाठू के तत्वावधान में बगीचा मैदान में शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कादोजोरा, मसिया, करांजी, असरो, घाघरा, महरू, केनाभिट्ठा, ईटा चिल्दरी व हाठू आदि गांव के अखाड़ेधारियों ने लाठी व तलवार से करतब दिखाये. विजयी प्रतिभागियों को थाना प्रभारी सुधीर कुमार चौधरी ने सम्मानित किया.
कांके. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी कांके के तत्वावधान में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जिसमें कई अखाड़े शामिल हुए. ताजिया के साथ निकाले गये जुलूस में शामिल लोग जगह-जगह शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ कांके चौक स्थित मुहर्रम मैदान पहुंचा, जहां कमेटी की ओर से खलिफाओं को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष समनुर मंसूरी, सचिव मो फुरकान, उपाध्यक्ष मो तनवीर आलम, उप प्रमुख सज्जद अंसारी, सहित अन्य मौजूद थे. इधर, कई अखाड़ेधारियों को जिप सदस्य मो मजीद अंसारी ने तलवार भेंट किया.
हटिया. हटिया, सिंहमोड़ व हेसाग में शुक्रवार को मुहर्रम जुलूस निकला, जिसमें विभिन्न अखाड़े शामिल हुए. हटिया महावीर चौक के पास जुलूस में शामिल खिलाड़ियों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. मौके पर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह व अजयनाथ शाहदेव सहित अन्य उपस्थित थे.