खूंटी: कर्रा थाना क्षेत्र के कुसियांबी गांव निवासी संतोष सिंह (22) की मुरहीबारू में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसका शव पुलिस ने बुधवार को डैम के समीप से बरामद किया.
हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार,संतोष सिंह कुसियांबी गांव निवासी तपेश्वर सिंह का पुत्र था. गत पांच नवंबर को वह मुरहीबारू स्थित अपने रिश्तेदार के घर गया था. इसके बाद से वह लापता था.
खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने खूंटी थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. संतोष के परिजनों के अनुसार, वह किसी महिला के बुलावे पर मुरहीबारू गया था. संभवत: महिला ने उसे एक साजिश के तहत बुलाया, फिर उसकी हत्या कर दी गयी.