if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मांगा वोट…ओके

प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मांगा वोट…ओके दशरथ तुरी का जनसंपर्क फोटो–8 जनसंपर्क करते दशरथ तुरी़डकरा. चूरी पश्चिम पंचायत से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार दश्शरथ तुरी ने शुक्रवार को भूतनगर, बरटोला, डकरा में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने कहा कि जनता ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर वोटिंग करे. इस अवसर पर कई लोग मौजूद […]

प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मांगा वोट…ओके दशरथ तुरी का जनसंपर्क फोटो–8 जनसंपर्क करते दशरथ तुरी़डकरा. चूरी पश्चिम पंचायत से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार दश्शरथ तुरी ने शुक्रवार को भूतनगर, बरटोला, डकरा में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगा. उन्होंने कहा कि जनता ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर वोटिंग करे. इस अवसर पर कई लोग मौजूद थे.रमेश विश्वकर्मा का जनसंपर्कफोटो–9 मोहननगर में महिलाओ से वोट मांगते रमेशडकरा. खलारी पूर्वी से जिला परिषद उम्मीदवार रमेश विश्वकर्मा शुक्रवार को होयर, मोहननगर, बरटोला, चूरी व सुभाषनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि चुनाव जितने पर वे उसी तरीके से लोगों के मान-सम्मान का ख्याल रखेगें जैसे पिछले चुनाव में मुखिया के तौर पर रखा था.जलेश्वर यादव का जनसंपर्क फोटो–10 वोट मांगते जलेश्वर डकरा. खलारी पूर्वी से जिला परिषद उम्मीदवार जलेश्वर यादव ने शुक्रवार को डकरा ए-टाइप, बी-टाइप व सी-टाइप में घूम-घूम कर वोट मांगा. उनके साथ विजय यादव, ललेश्वर, टेकनाराण यादव, पूर्णमासी यादव, सुरेश्श यादव, वीरेंद्र र यादव, रमेश यादव आदि मौजूद थे.पिता के लिए वोट मांगा फोटो–11 वोट मांगते सक्षमडकरा. खलारी पूर्वी से जिला परिषद उम्मीदवार आनंद कुमार झा के समर्थन में उनके 11 वर्षीय पुत्र सक्षम ने डकरा में घूम-घूम कर अपने पिता के लिए वोट मांगा. सक्षम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में पांचवीं कक्षा का छात्र है. रामबलि चौहान का जनसंपर्क फोटो– 12. रामबलि चौहान समर्थकों के साथ़डकरा. खलारी पूर्वी से जिला परिषद उम्मीदवार रामबलि चौहान ने शुक्रवार को केडीएच, डकरा, मोहननगर व चूरी में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर इंदिरा देवी, सुरेंद्र चौहान, नंदलाल चौहान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें