ओके:::कार की चपेट में आकर स्कूटर सवार की मौतग्रामीणों ने वाहन में आग लगायीतीन घंटे जाम रहा रांची-गुमला मार्गफोटोपिस्कानगड़ी़ नगड़ी नया तालाब के समीप गुरुवार की रात को कार की चपेट में आकर स्कूटर सवार राजू अंसारी (30) की मौत हो गयी़ वह लोहरदगा का रहनेवाला था, जो नगड़ी स्थित अपने ससुराल में रह रहा था़ घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की बतायी जा रही है.क्या है घटना: राजू अंसारी स्कूटर (बीआर14एच-2735) से चेकनामा से देवरी की ओर जा रहा था़ इसी क्रम मेंं एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान एक कार (जेएच05 सी-1410) ने स्कूटर मेंं टक्कर मार दी, जिससे राजू अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी़कार में आग लगा दी : घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. उन्होंने कार में आग लगा दी, जिससे कार जल कर नष्ट हाे गयी. बीच सड़क पर कार में आग लगने से रांची-गुमला मार्ग करीब तीन घंटे तक जाम रहा. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग बुझायी, लेकिन तब तक कार जल कर खाक हो चुकी थी़ कार में मिले कागजात के आधार पर कार रांची के किसी गुडू खान की बतायी जा रही है.
ओके:::कार की चपेट में आकर स्कूटर सवार की मौत
ओके:::कार की चपेट में आकर स्कूटर सवार की मौतग्रामीणों ने वाहन में आग लगायीतीन घंटे जाम रहा रांची-गुमला मार्गफोटोपिस्कानगड़ी़ नगड़ी नया तालाब के समीप गुरुवार की रात को कार की चपेट में आकर स्कूटर सवार राजू अंसारी (30) की मौत हो गयी़ वह लोहरदगा का रहनेवाला था, जो नगड़ी स्थित अपने ससुराल में रह रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement