यह मजबूत है. इस काम को पूरा करने में एक साल से अधिक समय लगा है. इस पर लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च किये गये है. इसमें 590 रेल पोल लगे हैं. इससे पोल जल्दी टूटने की भी समस्या नहीं रहेगी. मालूम हो कि पहले हटिया ग्रिड से यहां लाइन आती थी. यह लाइन अॉन रोड नहीं होने के कारण खराबी को दूर करने में काफी परेशानी होती थी. लाइन घंटों बंद हो जाती था. विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस लाइन के चालू होने से यह समस्या समाप्त हो जायेगी.
Advertisement
कांके ग्रिड से राजभवन तक नयी लाइन बन कर तैयार, बड़े इलाके में बेहतर होगी बिजली आपूर्ति
रांची: कांके ग्रिड से राजभवन तक 33 केवी की नयी लाइन बनकर तैयार है. यह लाइन राजभवन से मोरहाबादी स्टेडियम, मोरहाबादी बाजार, चिरौंदी, बोड़ेया, चंदवे व कुम्हरिया होते हुए कांके ग्रिड तक गयी है. नयी लाइन अॉन रोड होने से किसी भी तरह की खराबी आने पर इसे दूर करने में लंबा वक्त नहीं लगेगा. […]
रांची: कांके ग्रिड से राजभवन तक 33 केवी की नयी लाइन बनकर तैयार है. यह लाइन राजभवन से मोरहाबादी स्टेडियम, मोरहाबादी बाजार, चिरौंदी, बोड़ेया, चंदवे व कुम्हरिया होते हुए कांके ग्रिड तक गयी है. नयी लाइन अॉन रोड होने से किसी भी तरह की खराबी आने पर इसे दूर करने में लंबा वक्त नहीं लगेगा. इससे बड़े इलाके में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा. लाइन की पेट्रोलिंग आसानी से हो सकेगी. तीस नवंबर तक शेष काम पूरा कर लाइन चालू किये जाने की संभावना है.
इस लाइन के चालू होने से राजभवन को मोरहाबादी से बिजली लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब पहले की तुलना में राजभवन सब-स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी. वहीं 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने की स्थित में खराबी को जल्दी दूर कर दिया जायेगा. 18 किमी लंबी नयी लाइन में वुल्फ कंडक्टर का इस्तेमाल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement