एनसीसी कैडेटों का अनुशासन बेजोड़ एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया, लेफ्टिनेंट कर्नल भदानी ने कहा फोटो अमित दास कीलाइफ रिपोर्टर @ रांची रांची कॉलेज के स्वर्ण जयंती दीक्षांत मंडप में गुरुवार को एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया़ मुख्य अतिथि एनसीसी के सीओ लेफ्टिनेंट कर्नल एमके भदानी ने कहा कि रांची कॉलेज 19 एनसीसी बटालियन का स्तंभ है़ यह झारखंड का ऐसा पहला कॉलेज है, जहां एनसीसी की पढ़ाई एक विषय के रूप में होती है़ एनसीसी को जब किसी महत्वपूर्ण काम की आवश्यकता पड़ती है हम लोग रांची कॉलेज की तरफ देखते है़ं कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. उत्तराखंड, असम और गुजरात का नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरी. ………………..कैडेट ने रोक दिया था इंदर सिंह नामधारी का वाहन रांची काॅलेज के प्रो एनडी गोस्वामी ने कहा कि एनसीसी कैडेटों का अनुशासन व राष्ट्र प्रेम देखने के काबिल है़ एक बार झारखंड राज्य के पुलिसकर्मी सामूहिक हड़ताल पर चले गये थे़ कैडेटों ने रांची की ट्रैफिक व्यवस्था संभाली थी़ कांटा टोली में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी का वाहन रोक दिया गया था़ उनके बाॅडीगार्ड ने वाहन पास करने को कहा, लेकिन कैडेट ने कहा कि हमने स्पीकर साहब को नहीं रोका है. आम लोगों के वाहन के साथ उनकी गाड़ी भी रोकी गयी है़ इसके बाद श्री नामधारी ने कैडेट के पास जाकर उसकी पीठ थपथपायी थी़ कैडेट व ऑफिसर को किया गया पुरस्कृतसीओ लेफ्टिनेंट कर्नल एमके भदानी ने कैडेट राजेश टाना भगत, कैटरीना तिग्गा व प्रकाश उरांव को उनके सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया़ विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो बी मुखर्जी, एनडी गोस्वामी, सुबेदार बलजीत सिंह, प्रो एसके त्रिपाठी, भोला महतो और यशोधरा सिंह राठौर शामिल थे़ कार्यक्रम संयोजक गणेश चंद्र बास्के थे़ इसके अलावा एनसीसी के ऑफिसर सुबेदार बलजीत सिंह, उमाशंकर यादव, करम चंद्र, जुगल सिंह यादव, मोरे राम चंद्रा, श्याम सिंह, गोपाल राम गोनडल साहू को पुरस्कृत किया गया़ कार्यक्रम में रांची कॉलेज के पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर सहित कई एनसीसी कैडेट उपस्स्थित थे़
एनसीसी कैडेटों का अनुशासन बेजोड़
एनसीसी कैडेटों का अनुशासन बेजोड़ एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया, लेफ्टिनेंट कर्नल भदानी ने कहा फोटो अमित दास कीलाइफ रिपोर्टर @ रांची रांची कॉलेज के स्वर्ण जयंती दीक्षांत मंडप में गुरुवार को एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया़ मुख्य अतिथि एनसीसी के सीओ लेफ्टिनेंट कर्नल एमके भदानी ने कहा कि रांची कॉलेज 19 एनसीसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement