बीएड सत्र शुरू होने में विलंब क्यों हुआ : कोर्टमामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगीमामला बीएड कॉलेजों के संबंद्धन कारांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत ने बुधवार को बीएड कॉलेजों के संबंद्धन को लेकर दायर विभिन्न याचिकाअों पर सुनवाई करते हुए बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग को विलंब से सत्र शुरू होने पर जवाब देने का निर्देश दिया. अदालत ने पूछा कि सत्र शुरू होने में विलंब क्यों हुआ. शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल की जाये. वहीं राज्य सरकार की अोर से राजकीय अधिवक्ता राजेश शंकर ने अदालत को बताया कि संबंद्धन समिति ने बीएड कॉलेजों के संबंद्धन पर निर्णय ले लिया है. इस संबंध में शीघ्र अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. अदालत ने राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए मामले की सुनवाई 10 दिसंबर तक के लिए स्थिगत कर दी. मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी ग्रिजली कॉलेज अॉफ एजुकेशन व अन्य की अोर से याचिका दायर की गयी है. उन्होंने सत्र 2015-2017 के संबंद्धन के लिए उचित आदेश देने का आग्रह किया है.
बीएड सत्र शुरू होने में विलंब क्यों हुआ : कोर्ट
बीएड सत्र शुरू होने में विलंब क्यों हुआ : कोर्टमामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगीमामला बीएड कॉलेजों के संबंद्धन कारांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत ने बुधवार को बीएड कॉलेजों के संबंद्धन को लेकर दायर विभिन्न याचिकाअों पर सुनवाई करते हुए बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग को विलंब से सत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement