सिकिदरी़/अनगड़ा: सिकिदिरी पुलिस ने लापता युवक पीटर महतो का शव बुधवार को बदरी जंगल से बरामद कर लिया. 32 वर्षीय पीटर महतो अनगड़ा थाना क्षेत्र के सिरका नयाटोली का रहने वाला था़, जो 13 नवंबर से लापता था़ इस संबंध में उसके परिजनों ने अनगड़ा थाना में मामला दर्ज कराया था़ इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी़ पुलिस ने इस मामले में तीन लाेगों को गिरफ्तार किया है़.
क्या है घटना : बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कुछ लोग मवेशियों को चरने बदरी जंगल गये हुए थे़ वहां एक सुरंग से दुर्गंध आने के बाद चरवाहों ने अन्य लोगों को इसके बारे में बताया, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी़ मौके पर पुलिस पहुंची, जहां उसे सुरंग के भीतर शव होने की जानकारी मिली़ शव को बदरी जंगल में सुरंग में 30 फीट अंदर मिट्टी में दबा कर रखा गया था. फिर दो जेसीबी मशीन मंगायी गयी और शव को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गयी़ करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया, जहां उसकी पहचान पीटर के रूप में की गयी़ पुलिस ने बदरी जंगल से करीब 200 मीटर की दूरी पर मृतक का पैंट व चाबी भी बरामद किया़
तीन िगरफ्तार : पीटर अपने पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी एक बहन है़ पुलिस को शक है कि संपत्ति हड़पने के इरादे से पीटर की हत्या उसके बहनोई व उसके दोस्तों ने की है़ इधर, अनगड़ा पुलिस ने हत्या के आरोप में गेतलसूद निवासी पीटर के बहनोई जोसेफ खलखो व उसके दो दोस्त मैनीछापर निवासी चंचल भोगता एवं खक्सीटोली नवागढ़ के लक्ष्मी भोगता को गिरफ्तार किया है़ शव मिलने की सूचना पर विधायक रामकुमार पाहन, सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर, इंस्पेक्टर आरपी श्रीवास्तव घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली़