ओके:::दुर्घटना: सोसई आश्रम के समीप ऑटो व मोटरसाइकिल में टक्करफोटो 1 गंभीर रूप से घायल अज्ञात युवकफोटो 2,3,4,5 तथा 6 घायल लोग दो महिला समेत आठ घायलचार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफरओवरटेक के क्रम में हुई दुर्घटनामांडर. एनएच 75 में सोसई आश्रम के समीप बुधवार को आॅटो व मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में दो महिला समेत आठ लोग घायल हो गये. घायलों में चार की हालत गंभीर है, जिन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. घटना अपराह्न करीब तीन बजे की है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरा आॅटो (जेएच01बीडी-5707) रांची से बीजूपाड़ा की ओर जा रहा था. ओवरटेक के क्रम में सामने से आ रही मोटरसाइकिल (जेएच01एएन-6801) से उसकी टक्कर हो गयी़ दुर्घटना में चान्हो की एएनएम अरुणा पन्ना (30) सहित पुनिया उराइन (45) कैंबो निवासी, श्रवण कुमार यादव (32) साड़म, नरेश कुमार (30) लुंडरी, पवन उरांव (22) चोड़ा, रिजवान अंसारी (10) पातकोई व कुणाल पांडेय (25) आनंदशिला निवासी घायल हो गये. घायलों में करीब 40 साल के एक अज्ञात युवक सहित श्रवण कुमार यादव, पुनिया उराइन व नरेश कुमार यादव को गंभीर चोट लगी है, जिन्हें रिम्स रेफर किया गया है़ अन्य का मांडर रेफरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
ओके:::दुर्घटना: सोसई आश्रम के समीप ऑटो व मोटरसाइकिल में टक्कर
ओके:::दुर्घटना: सोसई आश्रम के समीप ऑटो व मोटरसाइकिल में टक्करफोटो 1 गंभीर रूप से घायल अज्ञात युवकफोटो 2,3,4,5 तथा 6 घायल लोग दो महिला समेत आठ घायलचार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफरओवरटेक के क्रम में हुई दुर्घटनामांडर. एनएच 75 में सोसई आश्रम के समीप बुधवार को आॅटो व मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement